वाद दैनिकी प्रस्तुत करने में हो रही विलंब पर न्यायालय ने तीन थाना प्रभारी को किया शो कॉज
Court gave show cause to three police station in-charge on delay in submission of case diary
अजय कुमार पाण्डेय:
औरंगाबाद: (बिहार) व्यवहार - न्यायालय, औरंगाबाद में सोमवार दिनांक - 24 अप्रैल 2023 को ए0डी0जे0 - 07 सुनील कुमार सिंह ने देव थाना कांड संख्या - 37 / 21 में जमानत याचिका के सुनवाई में हो रहे विलम्ब पर थाना प्रभारी को शो - कॉज किया है. इस संबंध में अधिवक्ता, सतीश कुमार स्नेही ने जानकारी देते हुए बताया कि सुनवाई वाद दैनिकी और अपराधिक इतिहास के अप्राप्त प्रतिवेदन पर लंबित है. जिससे सुनवाई बाधित हो रही है. इन प्रतिवेदन की मांग 22 मार्च 2023 को किया गया था. स्मार - पत्र 05 अप्रैल 2023 को भेजा गया था.
थाना प्रभारी को न्यायालय से आदेश दिया गया है, कि स्पष्टीकरण सदेह उपस्थित होकर एक सप्ताह के अंदर दें, कि क्यों नहीं न्यायिक आदेश के अवहेलना करने पर वरीय पदाधिकारियों को लिखा जाए. वहीं एक दुसरे मामले की सुनवाई के दौरान नवीनगर थाना प्रभारी को भी शो - कॉज किया गया है. नबीनगर थाना कांड संख्या - 27 / 23 में जमानत याचिका पर सुनवाई हो रही थी. वाद दैनिकी 28 मार्च 2023 को मांग किया गया था. स्मार - पत्र 06 अप्रैल 2023 को भेजा गया था. मोबाइल से सूचना दी गई थी, परन्तु आज तक प्रतिवेदन अप्राप्त है.
न्यायालय ने आदेश दिया है कि एक सप्ताह के अंदर सदेह उपस्थित होकर स्पष्टीकरण दे, कि किन परिस्थितियों में न्यायालय आदेश का अवहेलना हुई है. नगर थाना प्रभारी को भी एक पत्र लिखकर कहा गया है कि एक सप्ताह के अंदर नगर थाना कांड संख्या - 309 / 22 में वाद दैनिकी प्रस्तुत करें, क्योंकि वाद दैनिकी की मांग 27 फरवरी 2023 को किया गया था, और स्मार - पत्र 20 मार्च 2023 को भेजा गया था. वाद में जमानत याचिका पर सुनवाई लंबित है.