संकल्प यात्रा में पूरी टीम के साथ गया पहुंचे लोजपा (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष, राजू तिवारी ने किया प्रेस कांफ्रेंस

State President of LJP (Ram Vilas) reached Gaya with the entire team in Sankalp Yatra, Raju Tiwari held a press conference

संकल्प यात्रा में पूरी टीम के साथ गया पहुंचे लोजपा (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष, राजू तिवारी ने किया प्रेस कांफ्रेंस
LJP Sankalp Yatra

अजय कुमार पाण्डेय:

गया: (बिहार) लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष, माननीय राजू तिवारी ने अपने सभी प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों के साथ मिलकर शनिवार दिनांक - 28 अक्टूबर 2023 को संकल्प यात्रा के दौरान गया पहुंचकर समीक्षा बैठक आयोजित की. दूसरे दिन सुबह रविवार को प्रदेश अध्यक्ष, राजू तिवारी ने अपनी नित्य क्रिया से निवृत होकर विश्व प्रसिद्ध मोक्ष धाम की नगरी गया में विराजमान भगवान विष्णु धाम के मंदिर में पहुंचकर भी दर्शन पूजन कर भगवान विष्णु का आशिर्वाद प्राप्त किया. इसके बाद लगभग 10: 45 बजे सिंगरा स्थान गया स्थित अपने पार्टी कार्यालय में पहुंचकर मौके पर उपस्थित सभी पत्रकारों के साथ प्रेस कांफ्रेंस आयोजित किया.

आयोजित प्रेस कॉफ्रेंस में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, राजू तिवारी ने उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान विष्णु के चरणों में गया हम लोगों का आगमन हुआ है. आज हमारे नेता आदरणीय चिराग पासवान जी बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट, संकल्प यात्रा के तहत सभी प्रकोष्ठ के हमारे अध्यक्ष, हमारे संगठन मंत्री प्रदेश का आज चौथा चरण का कल मेरा 20वॉ जिला था. सब हम लोग निकले हुए हैं. पंचायत अध्यक्ष तक प्रखंड कमेटी और जिला की कमेटी के साथ हम लोग बैठक किए हैं. गया की मीटिंग बहुत शानदार रही. उसके बाद हम लोग आज नवादा निकलेंगे, और यह संकल्प यात्रा में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष, आदरणीय चिराग पासवान जी संकल्प हम लोग को दिलवा कर रहेंगे. संकल्प लेना है, कि पार्टी सभी प्रकोष्ठ को बूथ पर कैसे अपना संगठन लोजपा (रामविलास) को मजबूत करे. कार्यकर्ताओं को हर बूथ पर गठन करना है. यही सिलसिले में हम लोग कल बैठक किए, और हमारे सब पंचायत अध्यक्ष के साथ सभी लोग हम लोग शपथ लिए, कि जल्द ही जल्द से जल्द काम को पूरा करके बड़ी बैठक बड़ा सभागार में हम लोग करेंगे. यही हमारे नेता और हमारे नेता ने स्पष्ट किया, कि बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट का जो हम लोग का वीजन है.

इसके बाद बिहार प्रदेश अध्यक्ष, माननीय राजू तिवारी ने उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बाकि बिहार की तो जो समस्या है. आप लोगों से छुपा पड़ा हुआ नहीं है. बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, उद्योग की व्यवस्था क्या है. किसानों की व्यवस्था क्या है. स्वास्थ्य की व्यवस्था क्या है. उसके साथ-साथ हम लोग बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट में जिला वाइज जिला की जो बहुत बड़ी-बड़ी दो, चार - पांच समस्या थी. उसको भी हम लोग शामिल कर रहे हैं, और यही हम लोग अपने नेताजी आदरणीय चिराग पासवान को अवगत भी कराएंगे. यही हम लोग का यात्रा का मूल उद्देश्य है.

इसके बाद एक पत्रकार ने प्रदेश अध्यक्ष, माननीय राजू तिवारी से सवाल पूछा कि आनंद मोहन पर नीतीश कुमार जी का हाथ है. इसलिए एन0डी0ए0 के कोर वोटर का नुकसान हो सकता है. इसलिए आप इस मुद्दे पर क्या कहना चाहेंगे.

तब लोजपा (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष, माननीय राजू तिवारी ने पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि नीतीश कुमार जी को पूरे बिहार की जनता जान चुकी है. आप देखे होंगे, कि एक दिन वो अपने आप, बिहार में तो हमारे नेता आदरणीय चिराग पासवान जी बोलते हैं. कहीं कोई घटना, कितने लोग, हजारों लोग शराब बंदी में मर गये. रोज - रोज गोली - बारूद से लोग मर रहे हैं. सैकड़ों लोग मर गए. क्या हाल है भ्रष्टाचार का प्रशासन से. आप लोग से छुपा हुआ नहीं है. कहीं निकलते नहीं हैं. एक दिन वो एक नंबर से निकले. उनके एक भी मंत्री नहीं थे. पदाधिकारी नहीं था. तब जब उनके घर के बगल में यह स्थिति है. अधिकारियों की. उनके मंत्री का. तो क्या बिहार की हालत है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है. ये जा रहे हैं. मजबूर मुख्यमंत्री हैं. ये सब जगह जाएंगे. कभी भाजपा की बात बोलेंगे. कभी महा गठबंधन की. हम बेसिकली यही कहेंगे, कि अंतिम पड़ाव की उम्र में इनको मस्तिष्क का जो पहले नीतीश कुमार जी का था. वो काम नहीं कर रहा है. इसलिए जनता अब इनसे मुक्ति चाहती है. चुकी बिहार की जनता से कोई सरकार नहीं है.

तब मौके पर ही मौजूद एक पत्रकार ने प्रदेश अध्यक्ष, माननीय राजू तिवारी से सवाल पूछा कि राजद के ही एक विधायक ने माता दुर्गा के विरोध में टिप्पणी किया है. तब चैतन्य आनंद ने भी उनके ब्यान का विरोध किया है. इसलिए आप इस मुद्दे पर क्या कहना चाहेंगे. तब प्रदेश अध्यक्ष, राजू तिवारी ने जवाब देते हुए कहा कि देखिए आर0जे0डी0 एक ऐसी पार्टी है, बेलगाम. क्यों जंगलराज नीतीश कुमार द्वारा ही नाम दिया हुआ है. हम लोग का नाम नहीं दिया हुआ है, और ये बेलगाम लोग हैं. ये लोग कुछ भी क्या बोलेंगे. उनके मंत्री ही हैं. शिक्षा व्यवस्था नहीं दुरुस्त करेंगे. बेवजह सीधे रामचरितमानस की बात करेंगे. सब देश को, सबका अपना-अपना सम्मान, अपना - अपना मजहब की आजादी है. इसमें क्यों आप टांग अड़ा रहे हैं. आपको नहीं मानना है, मत मानिए. उनके जो देवता हैं. जिनके देवता आप बोलते हैं. विधायक जी को, बोले हैं.

इसके बाद लोजपा (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष, माननीय राजू तिवारी ने कहा कि आदरणीय लालू प्रसाद जी पूरा मंदिर - मंदिर यहां से थावे तक घूम लिए, चरण में मुक्ति दीजिए, पाप किए हैं, उससे मुक्ति दीजिए. जो की सद्बुद्धि दीजिए. चाहे जो भी मान रहे हों. हमको ये महामूर्ख, पागल और इससे ज्यादा क्या कह सकते हैं. आपको ना मानना है, ना मानिए. जो मानते हैं, सम्मान करते हैं. पूरा देशभक्ति मय में था अभी. नवरात्रि बीता हुआ है. हमेशा हम लोग को क्या जरूरत है, इस पर बोलने की. बेवजह ये फालतू टाइप के लोग हैं, क्योंकि हम तो कहेंगे, कि आप लोग इसमें बात को नोटिस नहीं लें. पागल हो गये. तब उपस्थित पत्रकार की टीम ने प्रदेश अध्यक्ष, राजू तिवारी से सवाल पूछा कितने सीटों पर आपकी तैयारी चल रही है.

तब पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए प्रदेश अध्यक्ष, राजू तिवारी ने कहा कि (6 + 1) हमारा एक राज्यसभा, 06, और विधानसभा में सारे जिला में हमारे प्रत्याशी हैं.

तब उपस्थित पत्रकार की टीम में से ही एक व्यक्ति ने प्रदेश अध्यक्ष, राजू तिवारी से सवाल पूछा कि अभी लालू जी ने खुले मंच से कहा कि मेरी बात हुई थी, जदयू से. जेल से एक आदमी बात करे. टिकट दे, एम0पी0 बनाए. इसलिए इस मसले पर आप क्या कहना चाहेंगे.

तब प्रदेश अध्यक्ष, माननीय राजू तिवारी ने पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि देखिए ये बात जहां बोले हैं. वो सदाकत आश्रम की है. कांग्रेस का मतलब समझिए कि पूरे बिहार का हेडक्वार्टर है. लालू प्रसाद जी ने मैसेज दिया. लालू प्रसाद जी ने हैसियत बताई. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की, और कांग्रेस के ऑफिस में, की तुम्हारी हैसियत क्या है. कांग्रेस की. इसलिए मेरा मानना है कि उन्होंने कांग्रेस को हैसियत बताया होगा, कि आने वाला चुनाव में क्या उनकी हैसियत है. लालू प्रसाद जी जो बोलते हैं. उसका कई मतलब होता है. उन्होंने नेता कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को हैसियत बता दी, कि मेरे कृपा से, कांग्रेस की कृपा से तुम नहीं हो राज्यसभा में. और वो हंसते हुए स्वीकार किए, उनके बड़े नेता, और कांग्रेस को भी हैसियत दिखाई. तुम्हारी हैसियत जीरो है.‌इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष, राजू तिवारी ने उपस्थित पत्रकारों के समक्ष कहा कि देखिए लालू जी की निराली बात है. ये निश्चित रूप से अपराध है. जेल मैनुअल में कहीं बातचीत करने का बात नहीं है. लेकिन झारखंड में उनकी सरकार है. निश्चित रूप से इसे पोल खोल संज्ञान लेना चाहिए. इसमें तो सुप्रीम कोर्ट संज्ञान लेगा.

इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष, राजू तिवारी ने कहा कि भारत की संविधान और कानून को इज्जत करते हुए कानून संगत जो काम है. उस पर विश्वास रखिए. अगर कानून के अलावे कोई काम करता है, तो उसमें हमारी पार्टी कहीं से भी विश्वास नहीं करती है, और उसकी निंदा करती है.

तब संवाददाता ने प्रदेश अध्यक्ष, राजू तिवारी से सवाल पूछा कि बिहार के करीब - करीब जेलों में बंद कैदियों को मोबाइल से बातें हो रही है. और जेल मैनुअल के मुताबिक बंद कैदियों को उचित फैसिलिटी नहीं मिल रही है. यह हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि ऐसे कई लोग हैं. जो जेल से छुटकर बाहर आए हैं. उनका भी कहना है, और कई लोगों का भी कहना है. तब प्रदेश अध्यक्ष, राजू तिवारी ने संवाददाता द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि आप पत्रकार के साथी हैं, चौथे स्तंभ हैं. आप ही लोग ना इस बात को उठाईगा. हम लोग काफी स्वागत करेंगे. भाई जेल मैनुअल का पालन हो. सुविधा मिले. मोबाइल जो मिल रहा है. आप लोग बता रहे हैं. उस प्रोजेक्ट को सरकार करेगी. इसमें हम क्या कर सकते हैं.

तब संवाददाता ने प्रदेश अध्यक्ष, राजू तिवारी से सवाल पूछा कि जेल से छुटकार बाहर आए कैदी का ही कहना है, कि वहां एक सप्ताह पर सिपाही को ड्यूटी में बदला जाता है. उन्हीं लोगों की मेल से जेल में बंद कुछ कैदियों को सारी सुविधा उपलब्ध कराई जाती है, और मोबाइल से भी बात करने की सुविधा मुहैया कराई जाती है.

तब संवाददाता द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए प्रदेश अध्यक्ष, राजू तिवारी ने कहा कि आप उठाईए इस मुद्दा को. मिडिया के साथी हैं. इसके बाद अंत में प्रदेश अध्यक्ष, माननीय राजू तिवारी ने उपस्थित पत्रकारों के समक्ष कहा कि हमारा पुरा कार्यकर्ता उत्साह, पुरा कॉन्फिडेंस में है. आने वाला दिन चिराग पासवान का है.