देश को भाजपा मुक्त बनाने में जन अधिकार पार्टी विपक्षी एकता को करेगी सशक्त : पप्पू यादव
विश्वनाथ आनंद
गया (मगध बिहार :- )गया जन अधिकार पार्टी के तीन दिवसीय चिंतन शिविर बोधगया में प्रारंभ किया गया. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव, प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचंद सिंह, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजीव कुमार कन्हैया, जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मरांडी, प्रदेश महासचिव भवानी सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घटान किया.
पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने अप्रत्यक्ष रूप से नीतीश सरकार के समर्थन करते दिखे. वहीं दूसरी तरफ भाजपा के मोदी सरकार पर की प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए हमलावर हुए.उन्होंने आगे कहा कि भाजपा, (आर0एस0एस0 )की नीतियों की वजह से देश जिन चुनौतियों का सामना कर रही है, उसपर विचार करने के लिए शिविर के माध्यम से एक बहुत अच्छा अवसर है.
उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार नफरत फैला कर अल्पसंख्यकों को दबा रही है. देश को भाजपा मुक्त बनाने में जाप विपक्षी एकता को मजबूत करेगी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देश से भाजपा मुक्त करने का जो संकल्प लिया है, पार्टी उस फैसले के साथ खड़ी हैं. नीतीश कुमार के दिल्ली की राजनीति में सक्रिय होने के सवाल पर कहा कि लोकतंत्र में किसी को भी ऐसा करने का अधिकार है. और इसमें कोई बुराई नहीं है. चिंतन शिविर में राज्य के विभिन्न हिस्से से 350 लोगों ने भाग लिया.
संयोजक राजीव कुमार कन्हैया व भवानी सिंह संयुक्तरूप से मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि इस शिविर में प्रदेश से करीब 7 सौ से ज्यादा प्रतिनिधि उपस्थित होंगे. जिसमें विभिन्न जिलों के जिलाध्यक्ष व कार्यकर्ता शामिल रहेंगे. उन्होंने आगे कहा कि पार्टी अपने तमाम बिंदुओं पर मंथन करते हुए उसपर चर्चा करेगी. तथा कार्यक्रम 8 सितंबर की शाम पांच बजे तक किया जाएगा.