अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र तरी एवं लंगुराही में माननीय न्यायाधीशों के साथ पुलिस अधीक्षक ने किया संयुक्त भ्रमण
अजय कुमार पाण्डेय :
औरंगाबाद: (बिहार) औरंगाबाद जिला अंतर्गत मदनपुर थाना क्षेत्र के तरी एवं लंगुराही आई कैंप पर प्रतिनियुक्त पुलिस वालों को मनोबल बनाए रखने हेतु रविवार दिनांक 06 नवंबर 2022 को माननीय उच्च न्यायालय, पटना (निरीक्षी) न्यायाधीश, राजीव राय, माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, औरंगाबाद, रजनीश कुमार श्रीवास्तव तथा व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के प्रधान न्यायाधीश, माननीय कृष्ण कांत त्रिपाठी द्वारा मदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तरी एवं लंगूराही कैंप का संयुक्त भ्रमण किया गया.
भ्रमण के क्रम में माननीय न्यायाधीश के साथ पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद, कांतेश कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक अभियान, मुकेश कुमार एवं 47वी वाहिनी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सी0आर0पी0एफ0) के पीर मोहम्मद, उप समादेष्टा, विनीत कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी, सहायक समादेष्टा आयुष तथा औरंगाबाद जिला में प्रतिनियुक्त 47वी वाहिनी, सी0आर0पी0एफ0 , एस0टी0एफ0 तथा स्थानीय पुलिस प्रशासन भी उपस्थित रहे.
भ्रमण के क्रम में माननीय न्यायाधीश द्वारा अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में अवस्थित दो कैंप क्रमशः तरी एवं लंगुराही में प्रतिनियुक्त बलों के कर्तव्य निष्ठा पर हर्ष व्यक्त किया गया, और उनके मनोबल को भी बढ़ाया गया.