नए उमंग के साथ अनुग्रह मध्य विद्यालय में शुरू हुआ अर्धवार्षिक परीक्षा का मूल्यांकन कार्य: उदय कुमार सिंह
शिक्षा विभाग के नए निदेश के आलोक में सूबे में एक साथ शुरू हुआ मूल्यांकन कार्य
विश्वनाथ आनंद :
औरंगाबाद (बिहार) : औरंगाबाद जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय जो कॉम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर भी है,में 24 सितंबर को संपन्न अर्धवार्षिक परीक्षा का मूल्यांकन कार्य शिक्षा विभाग के नए निर्देश के साथ उत्साह के साथ शुरू हुआ. पहले दिन केंद्र में चल रहे मूल्यांकन कार्य का अवलोकन केंद्र के निदेशक एवम प्रिंसिपल उदय कुमार सिंह ने बताया कि अनुग्रह विद्यालय में दर्जनों स्कूलों की कॉपियां विभागीय निर्देश पर रिसीव हुआ है.और उनके मूल्यांकन हेतु बीईओ बीके कर्ण ने पत्र जारी कर अलग -अलग स्कूलों के शिक्षकों को प्राधिकृत किए हैं.
विदित है कि पुरे बिहार में एक साथ 27 सितम्बर से 1अक्टूबर तक मूल्यांकन कार्य जारी रहेगा. प्रिंसिपल उदय कुमार सिंह ने बताया की आगामी 5 अक्टूबर को समारोह पूर्वक पीटीएम आयोजित कर बच्चों के प्रगति पत्रक को साझा करना है.
हेडमास्टर ने बताया की पहली बार मूल्यांकन प्रक्रिया को बेहद रोचक एवम छात्रपरक बनाने का प्रयास हुआ है.बच्चों में काफ़ी उत्साह का माहौल है.अब बच्चों के प्रगति का सतत मूल्यांकन पंजी में दर्ज होगा. अन्य स्कूलों से आए परीक्षकों में मुन्ना विश्वकर्मा,प्रीति, मधु,गोविंद, अमाना कमला हाशमी, निधि सिंह आदि मूल्यांकन कार्य में सम्मिलित थे.