गजना मंदिर से दक्षिण पिंड के समीप आहर में एक अज्ञात व्यक्ति का मिला शव

गजना मंदिर से दक्षिण पिंड के समीप आहर में एक अज्ञात व्यक्ति का मिला शव

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: (बिहार) टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत गजना मंदिर से दक्षिण पिंड के समीप रविवार दिनांक - 28 अप्रैल 2023 को दोपहर करीब 12:00 बजे दिन में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की सूचना थानाध्यक्ष को मिली मिला. इसके बाद टंडवा थानाध्यक्ष, मनोज कुमार तिवारी ने अपने वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए अविलंब शव को पोस्टमार्टम कराने हेतु सदर अस्पताल, औरंगाबाद भेजा.

बाद में मृतक के परिजन के आने पर पता चला कि मृत व्यक्ति का नाम राहुल कुमार, पिता - स्वर्गीय जनेश्वर सिंह, साकिम - बरौली, थाना - हुसैनाबाद, जिला - पलामू (झारखंड) है. इस संबंध में टंडवा थाना कांड संख्या - 52 / 23 दिनांक - 28 अप्रैल 2023 भारतीय दंड विधान की धारा - 302 अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध दर्ज किया गया. कांड अनुसंधान के क्रम में अज्ञात संदिग्ध व्यक्तियों से कड़ाई से पुछ ताछ, आस पास के ग्रामीणों से पुछ ताछ एवं तकनीकी सहायता लेकर कांड का उद्भेदन किया गया.

कांड में शामिल बरौली निवासी सलेनद्र सिंह, पिता - स्वर्गीय रामदेव सिंह, बरवाडीह निवासी रामविनय बैठा, पिता - स्वर्गीय महंग बैठा, दोनों का थाना - हुसैनाबाद, जिला - पलामू, दोनों व्यक्ति द्वारा बताया गया कि अपने खेत में जानवरों की सुरक्षा हेतु बिजली की तार से घेराबंदी किए थे. दिनांक - 27 अप्रैल 2023 की रात्रि में राहुल कुमार को उसी बिजली की तार में सटने के कारण मृत्यु हो गई.

राहुल कुमार के मोबाइल का स्विच ऑफ कर बैटरी एवं फोन को बोरबेल में फेंककर शव को गजना मंदिर के पास आहर में फेंक दिया गया. अभियुक्तों की निशानदेही पर मोबाइल तथा बैटरी बोरबेल से निकाल लिया गया. इस मामले में दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया गया है. जिसकी विभागीय जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से भी दी गई है.