दिल्ली में ऑल इंडिया रिपोर्टर्स एसोसिएशन ट्रस्ट द्वारा क्रांतिकारी पत्रकारों किया गया सम्मानित

पत्रकारिता में फैली विसंगतियों को दूर कर मुंह में एकता बनाए रखने पर बल दिया गया.ऑल इंडिया रिपोर्टर्स एसोसिएशन ट्रस्ट के साथ अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के दिल्ली प्रदेश सचिव मोहम्मद असलम के अथक प्रयासों से प्रदेश अध्यक्षा आशा यादव, बीरबल शर्मा, बिंदु शर्मा, संजीव कुमार, दानिश, अहसान सहयोगी रहे.

दिल्ली में ऑल इंडिया रिपोर्टर्स एसोसिएशन ट्रस्ट द्वारा क्रांतिकारी पत्रकारों किया गया सम्मानित
awards by All India Reporters Association

दिल्ली : हिंदी पत्रकारिता दिवस के पावन अवसर पर देश भर में पत्रकारों द्वारा जगह जगह कार्यक्रम आयोजित किये गये, कहीं विचार गोष्टी तो कहीं बैठकें आहूत की गई, लेकिन देश की राजधानी दिल्ली के गाँधी शांति प्रतिष्ठान (ऑडिटोरियम) के विशाल सभागार में क्रांतिकारी पत्रकारों को कलम का योद्धा सम्मान से सम्मानित कर पत्रकार हित में कार्य करने वाले क्रांतिकारी पत्रकारों के हौसलों को बुलंद किया गया.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संजय सोंधी उप-जिलाधिकारी करावल नगर उत्तर-पूर्वी दिल्ली रहे एवं आयोजित कार्यक्रम का संचालन कंचन मक्कड़ द्वारा किया गया.

कार्यक्रम के दौरान पत्रकारिता में फैली विसंगतियों को दूर कर मुंह में एकता बनाए रखने पर बल दिया गया.ऑल इंडिया रिपोर्टर्स एसोसिएशन ट्रस्ट के साथ अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के दिल्ली प्रदेश सचिव मोहम्मद असलम के अथक प्रयासों से प्रदेश अध्यक्षा आशा यादव, बीरबल शर्मा, बिंदु शर्मा, संजीव कुमार, दानिश, अहसान सहयोगी रहे. बतादें कि देश की राजधानी दिल्ली के अति वीआईपी इलाके के गाँधी शांति प्रतिष्ठान के विशालतम सभागार में 30 मई 2023 दिन मंगलवार को हिंदी पत्रकारिता दिवस के पावन मौके पर ऑल इंडिया रिपोर्टर्स एसोसिएशन ट्रस्ट के तत्वाधान में भव्य सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ. यह वही ऑल इंडिया रिपोर्टर्स एसोसिएशन ट्रस्ट है जिसने 2015-16 में जंतर मंतर पर पत्रकारो के हितों के लिए धरने दिए थे.

राष्ट्रीय हिंदी पत्रकार दिवस विशेष पर देश के कई प्रांतों से पत्रकार बंधुओं ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने में मदद कर अपने अपने विचार रखे जिनमें बांसवाड़ा राजस्थान से अरुण जोशी, पटना बिहार से सत्यनारायण चतुर्वेदी, रवि शंकर कुमार, मलेरकोटला पंजाब से जहूर अहमद चौहान, डूंगरपुर राजस्थान से शेख राजू भाई बर्तन वाला, चंडीगढ़ से सुरिंद्र वर्मा, जालौन उत्तर प्रदेश से मोहन सेन, सोनीपत हरियाणा से सतनारायण सिधर, बुलंदशहर उत्तर प्रदेश से मोहम्मद असलम, जयपुर राजस्थान से निर्मला राव, एटा उत्तर प्रदेश से बबलू चक्रवर्ती, नजीबाबाद बिजनौर उत्तर प्रदेश से आलमगीर काजमी, बागपत उत्तर प्रदेश से डॉ बीएस तोमर, नीतू, पायल, अमरोहा उत्तर प्रदेश से आकाश यादव एवं दिल्ली एनसीआर से एडवोकेट डॉ अजय जैन जर्नलिस्ट,अनिल अरोड़ा सह संपादक निदेशक चेतन एडवरटाइजिंग, शाकिब पंवार, सपना सिंह, नौशाद अंसारी, इदरीश जेके, अनवर खान, जमीर आलम अंसारी, शादाब रिज़वी, सुष्मिता तिवारी, साधमा मुस्कान, शाह जफर, नरगिस, मोहम्मद इमरान, सागर इशराक अली, सोनिया तोमर, विपिन शर्मा, हरेश चंद्र उपाध्याय, मनीष कुमार, सविता शर्मा, मोहम्मद आसिफ, डॉ खलील, संदीप तिवारी आदि बहुत क्रांतिकारियों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया.