जश्न ए रेख़्ता के तीन दिवसीय सूफी उत्सव में हिस्सा लेंगे मुजफ्फरपुर के युवा कवि और लेखक मोहम्मद मुनीब
ग़ज़नफर इकबाल :
मुजफ्फरपुर :ज श्न ए रेख़्ता द्वारा आयोजित तीन दिवसीय सूफी- साहित्यिक महोत्सव में मुजफ्फरपुर के युवा कवि और लेखक मोहम्मद मुनीब को भी इस वर्ष हिस्सा लेने का गौरव प्राप्त हुआ है, दिल्ली के इंडिया गेट के निकट मेज़र ध्यान चंद स्टेडियम में 2 से 4 दिसंबर को इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है,
जश्न ए रेख़्ता द्वारा आयोजित इस महोत्सव में उर्दू के विभिन्न पहलुओं, भाषा, संस्कृति और परिमाणों को कला, कविता, कव्वाली,ग़ज़ल तथा सूफी संगीत, मुशायरा एवं संगोष्ठी के माध्यम से प्रस्तुत किया जाता है,
भाषा, नाट्य, साहित्य, कला, संगीत तथा लेखनी आदि से जुड़े प्रख्यात एवं विशिष्ट प्रतिभाओं को अपनी प्रस्तुति पेश करने का अवसर दिया जाता है
मुहम्मद मुनीब को भी इस वर्ष इस आयोजन में भाग लेने के लिए जश्न ए रेख़्ता ने आमंत्रित किया है, मुहम्मद मुनीब एक युवा लेखक और कवि होने के साथ साथ मिथिला विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर विभाग में अध्ययन भी कर रहे हैं,वह मुनीब मुजफ्फरपुरी के नाम से भी प्रख्यात है, उनके इस आमंत्रण से शहर के लोगों में काफी खुशी है,
मुनीब की मां शाहीन इकबाल और बहन मुनीरा भी इस आयोजन को देखने दिल्ली जा रही हैं,