औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद ने कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर की पीड़ित परिजनों से मुलाकात

औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद ने कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर की पीड़ित परिजनों से मुलाकात
BJP MP met the family members of the victims

औरंगाबाद: (बिहार) औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद, सुशील कुमार सिंह कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर गांव पहुंचकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दिया. जहां सत्यनारायण सिंह के पुत्र अर्चित कुमार का अपराधियों ने बेरहमी से हत्या कर दिया था. इसी सूचना को पाकर औरंगाबाद के भाजपा सांसद ने पीड़ित परिजनों के घर पहुंचकर परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर शोक संवेदना भी ब्यक्त किया.

मौके पर पहुंचे भाजपा सांसद, सुशील कुमार सिंह ने कहा कि यह घटना बहुत ही दुःखद है. महागठबंधन सरकार में भय का ही माहौल है.सभी लोग डर कर भय के माहौल में जी रहे हैं. अपराधियों का मनोबल चरम सीमा पर है. राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद ही खराब है. पत्रकार, पुलिसकर्मी और आम लोगों की हत्या और महिलाओं के खिलाफ अपराध काफी बढ़ गया है. बिहार में मर्डर, चोरी, डकैती की घटनाओं में हमेशा बढ़ोतरी हुई है.

इसी क्रम में कुटुंबा निवासी अजय कुमार सिंह के पुत्र विकास कुमार उर्फ बुलबुल की आकस्मिक निधन की सूचना पाकर भी परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट किया, और विभिन्न गाँवो का दौरा भी किया, तथा कुटुंबा में अल्पसंख्यक समुदाय के मुसलमान वर्ग के लोगो से भी मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना, और संबंधित विभाग के अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर समस्या निराकरण करने का भी निर्देश दिया, तथा भारत - सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में भी लोगों को विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए कहा कि 24 अगस्त 2023 को बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, सम्राट चौधरी के आगमन में भी आप सभी लोग इस कार्यक्रम में अवश्य आएं.

इस मौके पर भाजपा नेता शंकर सिंह, जीतू तिवारी, सुधीर सिंह उर्फ गब्बर सिंह, बसंत सिंह, सुशील सिंह, पूर्व पंचायत समिति सदस्य, हुमायूं अंसारी, जिला मीडिया प्रभारी, मितेंद्र कुमार सिंह, कुटुंबा मंडल महामंत्री, अभय पासवान, मंडल उपाध्यक्ष, अमरेन्द्र पाण्डेय, शकील खान, इमरान रसूल, फैजल सलीस, मोहम्मद खालिफ, इद्रीस अब्दुल, नौशाद, रागिब, महताब आलम, उपेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, वार्ड सदस्य, प्रभात सिंह सहित सैंकड़ों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण जनता एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे.

-अजय कुमार पाण्डेय