रामनवमी शोभा यात्रा के लिए समिति का हुआ गठन
Committee formed for Ram Navami Shobha Yatra
औरंगाबाद: ( बिहार ) पूर्व की भांति इस वर्ष भी महावीर अखाड़ा समिति द्वारा देव में रामनवमी के पावन अवसर पर शोभा यात्रा निकालने हेतु बड़े पैमाने पर तैयारी की जा रही है. रामनवमी के पावन अवसर पर देव में शोभा यात्रा कैसे ऐतिहासिक हो. इसके लिए ही बैठकों का दौर भी शुरू है.
रामनवमी शोभा यात्रा के लिए समिति का हुआ गठन
इसी मुद्दे पर आगामी 30 मार्च 2023 को आयोजित होने वाली रामनवमी शोभा यात्रा को सफल बनाने हेतु नगर के राम भक्तों द्वारा बुधवार की शाम रामबचन चौधरी की अध्यक्षता में एक बैठक का भी आयोजन किया गया. प्रसिद्ध देव सूर्य मंदिर किला के पीछे स्थित महावीर मंदिर प्रांगण में आयोजित बैठक के दौरान इलाके से कई गांव के लोग भी पहुंचे.
इस बैठक में शोभा यात्रा के मार्ग, प्रशासनिक स्वीकृति एवं अन्य तैयारियों को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई. इसी बैठक में मौजूद लोगों ने सर्वसम्मति से भाजपा जिला मंत्री, आलोक कुमार सिंह को अध्यक्ष, सुधीर सिंह को सचिव तथा विशाल राज को कोषाध्यक्ष भी चुना.
इस बैठक में नगर पंचायत देव अध्यक्ष, पिंटू साहिल, उपाध्यक्ष, गोलू कुमार, नंदकिशोर सिंह ,राजकुमार सिंह, विश्वजीत राय, दिलीप राज सहित अन्य लोगों को भी समिति में शामिल किया गया. इस मौके पर रामनवमी शोभा यात्रा के अध्यक्ष, आलोक कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि यह शोभायात्रा प्रभु श्रीराम का है. इसकी सफलता और सार्थकता प्रभु के हाथों में ही है. आयोजन समिति तो मात्र माध्यम है. इसमें समाज के लोग जुड़कर अपने-अपने हिस्से का पुण्य प्राप्त कर सकते हैं. जो करना भी चाहिए.
सभी लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि हम सभी का कर्तव्य है, कि भगवान श्रीराम के जन्मदिवस पर आयोजित भव्य शोभायात्रा में भाग लेकर भव्य स्वरूप देना चाहिए. इस संबंध में आलोक कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि महावीर अखाड़ा समिति के तत्वाधान में आगामी 30 मार्च 2023 को दोपहर 2 बजे से शोभायात्रा निकाली जाएगी.
इस मौके पर दयानंद कुमार, चंदन कुमार, सचिन कुमार ,अमृत कुमार वर्मा, मोनू कुमार गुप्ता, समाजसेवी नंदलाल कुमार,अनिल कुमार, नीरज कुमार ,शत्रुघ्न चौधरी ,अभिषेक कुमार, रंजीत सिंह, सत्यम कुमार, रौशन कुमार, रोहित कुमार, प्रिंस कुमार, प्रकाश कुमार सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे.
-अजय कुमार पाण्डेय