बिहार के अंदर लोकसभा चुनाव में इंडिया महागठबंधन की हैं जबरदस्त लहर: डॉक्टर सुरेश पासवान
औरंगाबाद: (बिहार) बिहार - सरकार के पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश उपाध्यक्ष, डॉक्टर सुरेश पासवान ने कहा है, कि मैंने बिहार के दर्जनों लोकसभा क्षेत्रों का दौरा किया, जिसमें देखा गया कि बिहार में डबल - इंजन सरकार के प्रति लगभग सभी वर्गों के मतदाता भारी गुस्से में है.
लोग परिवर्तन के लिए कमर कस चूके हैं, और इस बार इंडिया महागठबंधन को भारी बहुमत से समर्थन देने का मन बना चुके हैं. जिसका खामियाजा मोदी सरकार को भुगतना पड़ेगा. चूंकि 10 वर्षों में जिस तरह महंगाई, बेरोजगारी बढ़ी है. खेती किसानी, शिक्षा, चिकित्सा, व्यवसाय लगभग चौतरफा चौपट हुआ. काम की बात नहीं कर केवल हिन्दू - मुस्लिम, मंदिर - मस्जिद की बात देश के प्रधानमंत्री द्वारा किया जा रहा है. उससे बिहार सहित देश भर में मोदी सरकार की उलटी गिनती शुरु हो गई है. फिर डॉक्टर सुरेश पासवान ने कहा है, कि इस बार के चुनाव में मोदी जी जिस मुद्दे को लॉच कर रहे हैं. वहीं हवा हो जा रहा है. चाहे वह राम मंदिर हो, या फिर धारा - 370, तीन तलाक़, महिला आरक्षण, नया संसद भवन, उज्ज्वला योजना, इडी ,सी0बी0आई0, इनकम टैक्स सब के सब चारो खाने चित्त.
मोदी जी को दो चरणों के चुनाव में हार का डर इस तरह से सवार हो गया है, कि वे फिर से पुराना राग अलापना शुरू कर दिए हैं. पाकिस्तान, मुसलमान, मंदिर - मस्जिद, मंगलसूत्र शाहजादे यही हैं. इनका 10 वर्षों का उपलब्धि. लेकिन जनता ने इस बार सबक सिखाने का संकल्प ले लिया है. मोदी जी काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ता है. इस बार आपको देश की जनता - जनार्दन जिसका आपने 10 वर्षों से लगातार उपेक्षा किया है. सिर्फ और सिर्फ अपने अंध भक्तो और व्यवसायिक मित्रों को बढ़ावा देने का काम किया है. उन सबका हिसाब - किताब चुकता करने को जनता मन बनाकर तैयार है.
वहीं डॉक्टर पासवान ने बिहार सहित देश भर के मतदाताओं से अपील किया है, कि महंगाई पर लगाम लगाने, प्रति वर्ष एक करोड़ सरकारी नौकरी दिलाने, हर घर के महिला प्रधान के खाते में प्रति वर्ष एक लाख रुपए देने, देश के संविधान, लोकतंत्र एवं गंगा जमुनी तहजीब को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए बाकी बच्चे पांच चरणों के मतदान में इंडिया महागठबंधन के पक्ष में मतदान करें, ताकि देश से तानशाही सरकार का विदाई हो, और सामाजिक न्याय, धर्मनिरपेक्ष, समाजवादी, समतामूलक मजबूत सरकार का गठन हो सके.
-अजय कुमार पाण्डेय