पुलिस अवर निरीक्षक सह थानाध्यक्ष उपहारा को बीस हजार रुपया रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए निगरानी अन्वेषण ब्यूरो टीम ने किया गिरफ्तार

Police sub-inspector cum station head Uphaara was arrested by the Vigilance Investigation Bureau team while taking a bribe of twenty thousand rupees red-handed

पुलिस अवर निरीक्षक सह थानाध्यक्ष उपहारा को बीस हजार रुपया रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए निगरानी अन्वेषण ब्यूरो टीम ने किया गिरफ्तार
Police sub-inspector cum station head Uphaara was arrested

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: (बिहार) निगरानी अन्वेषण ब्यूरो मुख्यालय टीम द्वारा गुरुवार दिनांक - 24 अगस्त 2023 को निगरानी थाना कांड संख्या - 030 / 2023 दिनांक - 23 अगस्त 2023 में पुलिस अवर निरीक्षक सह थानाध्यक्ष उपहारा में आनंद कुमार गुप्ता को बीस हजार रुपया रिश्वत लेते हुए उपहारा थाना परिसर स्थित इनके सरकारी आवास से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है.

परिवादी सनोज कुमार, पिता - सत्यनारायण चौधरी, ग्राम - हमीद नगर, थाना उपहारा, जिला - औरंगाबाद द्वारा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में दिनांक - 16 अगस्त 2023 को शिकायत दर्ज कराया गया था, कि आरोपी आनंद कुमार गुप्ता, पुलिस अवर निरीक्षक, थाना - उपहारा, जिला - औरंगाबाद द्वारा उपहारा थाना कांड संख्या - 051 / 23 दिनांक - 24 जून 2023 में मदद करने के लिए रिश्वत की मांग की जा रही है. ब्यूरो द्वारा सत्यापन कराया गया, एवं सत्यापन के क्रम में आरोपी द्वारा बीस हजार रूपये रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया.

आरोप सही पाए जाने के पश्चात उपरोक्त कांड अंकित कर अनुसंधान कर्ता पुलिस उपाधीक्षक, अभय कुमार रंजन के नेतृत्व में एक धावा दल का गठन किया गया. जिनके द्वारा कार्रवाई करते हुए अभियुक्त पुलिस अवर निरीक्षक सह थानाध्यक्ष, आनंद कुमार गुप्ता को बीस हजार रुपया रिश्वत लेते उपहारा थाना, औरंगाबाद परिसर स्थित इनके सरकारी आवास से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त को पूछताछ के उपरांत माननीय न्यायालय, निगरानी, पटना में उपस्थापित किया जाएगा. जिसकी प्रेस विज्ञप्ति निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, बिहार, पटना द्वारा जारी भी किया गया है.