अयोध्या में प्रभु श्री राम लला की हुई प्राण प्रतिष्ठा पावन मौके पर जिला मुख्यालय से लेकर कई स्थानो पर निकाली गई भव्य झांकियां

अयोध्या में प्रभु श्री राम लला की हुई प्राण प्रतिष्ठा पावन मौके पर जिला मुख्यालय से लेकर कई स्थानो पर निकाली गई भव्य झांकियां
grand tableaux in aurangabad

औरंगाबाद: (बिहार) अयोध्या में प्रभु श्री राम लला की हुई प्राण प्रतिष्ठा पावन अवसर पर सोमवार को जिला मुख्यालय औरंगाबाद, नगर पंचायत, रफीगंज सहित समस्त ग्रामीण क्षेत्रों में भी भव्य झांकियां निकाली गई. साथ ही कई स्थानों पर भंडारा का भी आयोजन किया गया और कई स्थानों पर प्रसाद का भी वितरण किया गया.

इस पावन मौके पर औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद, सुशील कुमार सिंह के जिला मुख्यालय स्थित आवास पर प्रभु श्री राम कथा का आयोजन भी किया गया. इसके अलावे जिला मुख्यालय स्थित धर्मशाला मोड़ के समीप बनी हुई चर्चित श्री संकट मोचन मानस मंदिर में भी भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मंदिर कमेटी का संरक्षक व लोक जनशक्ति पार्टी (रामबिलास) के दलित प्रकोष्ठ औरंगाबाद जिलाध्यक्ष, जितेंद्र पासवान, मंदिर कमेटी अध्यक्ष, हरि नारायण सोनू, सचिव, अविनाश कुमार मेहता, उपाध्यक्ष, शंकर प्रसाद मेहता, कार्यकारिणी सदस्य, सुनील कुमार चौधरी, चुनमुन कुमार, निरंजन प्रसाद गुप्ता, दिलीप मेहता, अर्जुन कुमार, इंद्रजीत मेहता, मंटू मेहता, सोनू कुमार मेहता, अंटू मेहता, चंद्रशेखर चौधरी सहित अन्य लोगों ने भी काफी बढ़-चला कर भाग लिया. लेकिन श्री संकट मोचन मानस मंदिर के ठीक सामने हमेशा से लगाई जा रही फल दुकान पर भी स्थानीय लोगों ने संवाददाता से हुई बातचीत के क्रम में काफी रोष व्यक्त करते हुए कहा है, कि सोमवार को मंदिर कमेटी की तरफ से इतना बड़ी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके बावजूद भी फल दुकान मंदिर के सामने ही लगी रही. जो बिल्कुल गलत है. ऐसा नहीं होना चाहिए, क्योंकि मंदिर में लोग पूजा अर्चना करने आते हैं, और उसी स्थान पर लोग ठेला पर से फल खरीद कर खाते हैं, तथा जूठा गिराते हैं. जो शोभा नहीं देता है. इसलिए मंदिर के पास से तो अतिक्रमण अवश्य हटना ही चाहिए.

अंत में श्री संकट मोचन मानस मंदिर कमेटी के लोगों ने बातचीत के क्रम में ही संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया है, कि इस भव्य भंडारा के आयोजन में लगभग 10 हजार लोगों ने शामिल होकर प्रसाद के रूप में पूरी, बुंदिया और सब्जी ग्रहण किया. वहीं नगर पंचायत, रफीगंज में भी भाजपा नगर अध्यक्ष व नगर पंचायत रफीगंज के पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी, संतोष साव के नेतृत्व में सभी के सहयोग से झांकी निकालकर शहर भ्रमण किया गया, और नगर पंचायत रफीगंज स्थित किराना पटी में भी नरसिंह मंदिर के समीप श्री राम कथा का आयोजन किया गया, तथा भंडारा का आयोजन किया गया.

-by अजय कुमार पाण्डेय / अनिल कुमार विश्वकर्मा