सबको हमेशा सम्मान दिया हूं आगे भी सम्मान देंगे: पूर्व चेयरमैन रफीगंज

सबको हमेशा सम्मान दिया हूं आगे भी सम्मान देंगे: पूर्व चेयरमैन रफीगंज

अजय कुमार पाण्डेय / अनिल कुमार विश्वकर्मा:

औरंगाबाद: (बिहार) यह कथन हैं. नगर पंचायत, रफीगंज के पूर्व चेयरमैन रह चुके डॉक्टर गुलाम शाहिद का, तथा नगर पंचायत रफीगंज की ही पूर्व चेयरमैन रह चुकी, मीरीख दरखशा (पति पूर्व चेयरमैन, डॉक्टर गुलाम शाहिद) का भी.

ज्ञात हो कि बिहार में आरक्षण के आधार पर जो विगत दिनों नगर परिषद / नगर पंचायत का चुनाव कराया जाना था. उस मामले में माननीय उच्च न्यायालय, पटना ने दशाहरा के वक्त नवमी तिथि को ही यानी कि विगत 04 अक्टूबर 2022 को अपना फैसला सुनाते हुए तत्काल नगर परिषद / नगर पंचायत चुनाव बिहार में स्थगित कर दी थी. इसके बावजूद भी नगर पंचायत, रफीगंज के पूर्व चेयरमैन, मीरीख दरखशा (पति डॉक्टर गुलाम शाहिद) एवं नगर पंचायत, रफीगंज के ही पूर्व चेयरमैन रह चुके डॉक्टर गुलाम शाहिद आज भी बगैर नाराजगी खुश नजर आ रहे हैं.

माननीय उच्च न्यायालय, पटना द्वारा विगत 04 अक्टूबर 2022 को नगर परिषद / नगर पंचायत, चुनाव को बिहार में तत्काल स्थगित किए जाने के मुद्दे पर भी दोनों पति पत्नी का संवादाता से हुई भेंट वार्ता के दौरान कहना है कि माननीय न्यायालय या सरकार के आदेश का भी सम्मान किया जाना चाहिए. न्यायालय का फैसला आने दे. किसी भी प्रत्याशियों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है.

इसके बाद पति पत्नी, दोनों ने संवाददाता से हुई बातचीत के क्रम में कहा कि हम दोनों ने सभी समाज को हमेशा सम्मान देने का काम किया है. चाहे हम लोग दोनों पति पत्नी नगर पंचायत, रफीगंज के कभी भी चेयरमैन रहे, या नही रहे. यही वजह है कि आज भी हम लोगों को नगर पंचायत, रफीगंज की महान जनता का हमेशा आशीर्वाद बना रहता है. तभी तो हम लोगों के किसी भी कार्यक्रम में सभी वर्गों का जनसैलाब उमड़ पड़ता है, जिस पर हम लोगों को भी काफी गर्व होता है.

इसके बाद जब संवाददाता ने बातचीत के क्रम में ही पति पत्नी दोनों से सवाल पूछा, कि यदि अभी कुछ ही दिनों में नगर परिषद / नगर पंचायत का चुनाव बिहार में कराने का निर्णय हो जाता है, तो इस संबंध में आप दोनों पति पत्नी क्या कहना चाहेंगे?

तब पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए पति पत्नी दोनों ने कहा कि बिहार में माननीय उच्च न्यायालय, पटना द्वारा तत्काल नगर परिषद / नगर पंचायत का चुनाव भले ही स्थगित कर दिया गया है. लेकिन आज भी हम लोगों का नगर पंचायत रफीगंज में जनसंपर्क अभियान लगातार जारी है. कभी भी चुनाव की घोषणा होगी, तो हम लोग हमेशा चुनाव के लिए तैयार है.

ध्यातव्य हो कि इस बार भी होने वाली नगर परिषद / नगर पंचायत के चुनाव में नगर पंचायत, रफीगंज से मीरीख दरखशा चेयरमैन की प्रत्याशी थी.