कुटुंबा के कांग्रेस विधायक द्वारा बिहार विधानसभा में पूछा गया प्रश्न का उत्तर प्रतिवेदन
Report in response to the question asked by the Congress MLA from Kutumba in the Bihar Legislative Assembly
औरंगाबाद: ( बिहार ) कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक राजेश कुमार ने बिहार विधानसभा में सवाल पूछा कि क्या यह बात सही है कि औरंगाबाद जिला में कुल ग्रामिणो का निबंधन 49,000 के आस पास है. परंतु देय लाभ की स्वीकृति मात्र 453 को है. यदि हां तो सरकार कब तक सभी निबंधित ग्रामिणो को नियमानुसार देय लाभ देने का विचार रखती है. नहीं तो क्यों.
तब इस पर अस्वीकारातमक उत्तर में कहा गया है कि औरंगाबाद जिले में वर्तमान में कुल 50,066 निर्माण कामगार निबंधित है. औरंगाबाद जिले में बोर्ड के विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कुल - 477 लाभूको को लाभ प्रदान किया गया है. इसके अतिरिक्त वार्षिक चिकित्सा सहायता योजना तथा कोविड - 19 विशेष सहायता योजना की राशि 2018 - 19 में वार्षिक चिकित्सा सहायता योजना के लाभार्थी की संख्या - 4,779 कोविड - 19 विशेष सहायता योजना - 0, 2019 - 20 में वार्षिक चिकित्सा सहायता योजना के लाभार्थी की संख्या - 14,772 कोविड - 19 विशेष सहायता योजना - 0 एवं 2020 - 21 में वार्षिक चिकित्सा सहायता योजना के लाभार्थी की संख्या - 35,538 कोविड - 19 विशेष सहायता योजना - 32,999 है.
-अजय कुमार पाण्डेय