रफीगंज में लोजपा ( रामविलास ) के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष आवास पर हुई बैठक
LJP meeting was held in Rafiganj Bihar
औरंगाबाद: ( बिहार ) नगर पंचायत, रफीगंज में लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष, विनोद कुमार के महादेव घाट स्थित आवास पर संगठन विस्तार हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें प्रत्येक पंचायतों के अंदर बूथ कमेटी गठन करने हेतु विचार विमर्श किया गया.
पूर्व प्रखंड अध्यक्ष आवास पर हुई बैठक
बैठक के संबंध में लोजपा ( रामविलास ) के पूर्व रफीगंज प्रखंड अध्यक्ष, विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोजपा प्रत्याशी व वर्तमान प्रदेश महासचिव, मनोज कुमार सिंह का निर्देश है, कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को गंभीरता से हुए जल्द ही बूथ कमेटी बनाना है, और लोजपा संस्थापक, पद्म भूषण से सम्मानित स्वर्गीय रामविलास पासवान जी के अधूरे सपने को भी साकार करना है.
इसी बैठक में ही युवा अनुज कुमार पासवान को रफीगंज लेबर सेल जिलाध्यक्ष, राकेश पासवान के निर्देश पर मीडिया प्रभारी के रूप में चयनित किया गया. इसके बाद युवा नेता अनुज कुमार ने भी कहा कि पार्टी की ओर से जो मुझे जिम्मेदारी दी गई है. उसे मैं निष्ठा पूर्वक पालन करते हुए अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष, माननीय चिराग पासवान जी के हाथों को मजबूत करने में अपना पूरा योगदान दूंगा.
इस मौके पर एस०सी०/ एस ०टी० प्रदेश महासचिव, योगेश पासवान, उमेश पासवान, नागेंद्र पासवान ने गुलदस्ता देकर भी सम्मानित किया.
-अजय कुमार पाण्डेय