जिलाध्यक्ष सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में लोजपा स्मृति मंच बैठक संपन्न

LJP (Ramvilas) Smriti Manch meeting concluded under the chairmanship of District President Sudhir Sharma

जिलाध्यक्ष सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में लोजपा स्मृति मंच बैठक संपन्न
LJP Smriti Manch meeting concluded under the chairmanship of District

औरंगाबाद: ( बिहार ) मुख्यालय स्थित कार्यालय में लोजपा स्मृति मंच की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष, सुधीर शर्मा ने किया. इस मौके पर संगठन विस्तार करते हुए कुटुंबा का प्रखंड अध्यक्ष, रॉकी कुमार को बनाया गया. 

इस अवसर पर लोक जनशक्ति पार्टी के पूर्व रफीगंज प्रत्याशी, लोजपा ( रामविलास ) के प्रदेश महासचिव व वरीय नेता, प्रमोद कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि संगठन ही पार्टी का मजबूत स्तंभ है. पार्टी को मजबूती प्रदान करने हेतु ही हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद, माननीय चिराग पासवान हमेशा देश का दौरा कर रहे हैं. बिहार में जो वर्तमान स्थिति है. उसके मुताबिक बिहार में कभी भी बिहार विधानसभा का चुनाव हो सकता है. इसलिए पार्टी के समस्त पदाधिकारीयों तथा कार्यकर्ताओं को भी चाहिए कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए हमेशा तैयार रहें. इसके बाद वरीय नेता ने संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में अफसरशाही, भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. 

हत्या, लूट, बलात्कार जैसी घटनाएं भी बिहार में आम बातें हो गई है. जो किसी प्रदेशवासियों से भी छुपी हुई नहीं है. इसलिए अब प्रदेश वासी भी महा गठबंधन की सरकार से उब चुके हैं. साथ ही बिहार के उपमुख्यमंत्री, तेजस्वी प्रसाद यादव पर केस दर्ज होने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार भी अंदर - अंदर काफी खुश हैं, क्योंकि महागठबंधन में हमेशा मांग उठ रही थी कि तेजस्वी प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री बनाया जाए. इसलिए बिहार के मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार भी अपनी कुर्सी बचाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं, क्योंकि बिहार के मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार का तो शुरू से ही इतिहास रहा है, कि अपना कुर्सी बचाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. जिसे समस्त बिहार वासी भी जान रहे हैं.

 इस अवसर पर दलित सेना के पूर्व जिलाध्यक्ष तथा जिला परिषद सदस्य, अजय पासवान, डॉक्टर संतोष कुमार सिंह, डॉक्टर विकास कुमार, डॉक्टर सुरेंद्र वर्मा, डॉक्टर रमेश कुमार, प्रवक्ता, डॉक्टर उपेंद्र कुमार, जिला उपाध्यक्ष, संजय कुमार यादव सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे.