राजेंद्र नगर दिल्ली स्थित कोचिंग सेंटर में हुई तीन छात्रों की मौत पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री ने व्यक्त की गहरी शोक संवेदना

राजेंद्र नगर दिल्ली स्थित आई.ए.एस. कोचिंग सेंटर के लाइब्रेरी में अचानक पानी भरने की वजह से हुई तीन अध्यनरत छात्र / छात्रा की मौत पर बिहार - सरकार के पूर्व मंत्री ने व्यक्त की गहरी शोक संवेदना

राजेंद्र नगर दिल्ली स्थित कोचिंग सेंटर में  हुई तीन छात्रों की मौत पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री ने व्यक्त की गहरी शोक संवेदना
dr suresh paswan rjd leader

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: (बिहार) बिहार - सरकार के पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश उपाध्यक्ष, डॉक्टर सुरेश पासवान ने भारी मन से गहरी शोक - संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है, कि औरंगाबाद जिले के नबीनगर निवासी विजय सोनी के पुत्री, तान्या सोनी की दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित आई.ए.एस. कोचिंग सेंटर, लाइब्रेरी में अचानक पानी भरने से निधन की सूचना अत्यंत ही दुखद है.

तान्या आइ.ए.एस. बनकर देश की सेवा के साथ - साथ नवीनगर का नाम रौशन करना चाहती थी. लेकिन उसकी असमय पानी में डुबने से मौत हो गई. तान्या के साथ एक और लड़की तथा एक लड़का की भी मौत की खबर अत्यंत ही पीड़ा दायक है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं, कि तीनों दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें, एवं संकट की इस घड़ी में परिवार जनों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करें.

अंत में श्री पासवान ने दुःख व्यक्त करते हुए कहा है, कि आखिर किसकी लापरवाही के चलते ये तीनों अध्ययनरत छात्र / छात्राओं की जान चली गई. इसकी सरकार उच्चस्तरीय जांच कराकर इसमें जो भी दोषी हों. उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए. साथ ही मैं भारत - सरकार से मांग करता हूं, कि तीनों बच्चों के आश्रितों को एक - एक करोड़ रूपया मुआवजा के रूप में दिया जाए.

हर माता-पिता अपने बच्चों को बड़े अरमान से अपनी आर्थिक तंगी की परवाह किए बगैर भी वेहतर भविष्य निर्माण हेतु दिल्ली जैसे महानगरों में कोचिंग क्लास के लिए भेजते हैं. लेकिन कोचिंग संस्थानों की मनमानी एवं घोर लापरवाही से जान चली जा रही है. इस तरह की घटनाएं हृदय को झकझोर देती है.

इसलिए भारत - सरकार हो या राज्य - सरकार. ऐसी घटनाओं को संज्ञान में लेते हुए कोचिंग क्लास के लिए कोई ठोस नियम कानून बनाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं घटित न हो सके. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं, कि तीनों दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करें, एवं परिजनों को इस दुख की घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करें.