आग लगी कांड में 5 लोगों की हुई मृत्यु की दुखद खबर सुनकर औरंगाबाद सांसद पहुंचे हेतमपुर गांव
Aurangabad MP reached Hetampur village after hearing the sad news of the death of 5 people in the fire incident
आग लगी कांड में 5 लोगों की हुई मृत्यु की दुखद खबर सुनकर औरंगाबाद सांसद पहुंचे हेतमपुर गांव, पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना देते हुए बंधाया ढांढस
अजय कुमार पाण्डेय:
औरंगाबाद: (बिहार) औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद, सुशील कुमार सिंह ने सदर प्रखंड अंतर्गत हेतमपुर गाँव में विनय भुइँया, प्रमोद भुइँया, देवन भुइँया के घर आग लग जाने के कारण परिवार के पाँच लोगों की मृत्यु हो जाने की दुःखद खबर सुनकर गाँव पहुँचे, और परिवार तथा ग्रामीणों से मुलाकात कर शोक - संवेदना व्यक्त किया, तथा मृतक परिवार के सदस्यों को सांत्वना देते हुए ढांढस बंधाया.
सांसद ने कहा कि यह घटना बहुत ही दुखद और मन को झकझोर देने वाली घटना है. पीड़ित परिवार को हर संभव मदद किया जाएगा.उपस्थित ग्रामीणों ने सांसद को अपनी समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि इस गाँव में पानी की समस्या है. दो सरकारी चापाकल है. लेकिन चालू हालत में नही है. बहुत दिनों से बंद है.
प्रमोद भुइँया और विनय भुइँया को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नही मिला है, और देवन भुइँया तथा प्रमोद भुइँया को मुआवजा की राशि नही मिला है. तब सांसद ने संबंधित अधिकारी से तुरंत फोन पर बात करके मुआवजा की राशि उपलब्ध कराने और जिनका घर मे आग लगा है. उनको प्रधानमंत्री आवास जल्द से जल्द बनवाने तथा खराब चापाकल को जल्द से जल्द चालु करवाने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित भी किया.
सांसद ने ग्रामीणों से कहा कि गाँव की जो मुख्य समस्या है. मैं उसे जल्द पूरा करूँगा. इस मौके पर देव के पूर्व उप प्रमुख मनीष पाठक,भाजपा जिला महामंत्री, मुकेश सिंह,जिला मीडिया प्रभारी, मितेंद्र कुमार सिंह,वार्ड सदस्य, बलेन्द्र पासवान, डोमन पासवान,राजू कुमार सहित ग्रामीण जनता भी उपस्थित रहे.