गुरु नानक पब्लिक स्कूल राजौरी गार्डन में हिंदी पर्व बहुत धूमधाम से मनाया गया

गुरु नानक पब्लिक स्कूल राजौरी गार्डन में हिंदी पर्व बहुत धूमधाम से मनाया गया
Hindi festival was celebrated with great pomp in Guru Nanak Public School

जीवन के उत्थान और संपूर्ण विकास के लिए प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी ने सदैव ही हिंदी भाषा एवं मातृभाषा के प्रयोग पर बल दिया है और परिवार तथा विद्यालय को विकास की प्रथम सीढ़ी माना है ।उनके इस मिशन को प्रगतिशील बनाने हेतु कदम से कदम मिलते हुए गुरु नानक पब्लिक स्कूल राजौरी गार्डन की हेड ऑफ स्कूल ( HOS ) मनप्रीत कौर जी ने सितंबर माह के उत्तरोत्तर पक्ष में विद्यालय को हिंदी दिवस के उपलक्ष में 'हिंदी - पखवाड़ा ' मनानें के निर्देश दिए ।जिसके परिणाम स्वरुप विद्यालय में प्रतिदिन कोई ना कोई हिंदी का कार्यक्रमआयोजित किया जाता था ।

कविता गायन  ,स्लोगन - लेखन ,  शुभकामना संदेश  ,चित्रांकन , लेखन कौशल तथा वाद - विवाद जैसी प्रतियोगिताओं में प्रथम कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक के छात्रों ने प्रसन्नता पूर्वक बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।कक्षा सातवीं -आठवीं के विद्यार्थियों ने अपनी अध्यापिकाओं के लिए शुभकामना - संदेश से परिपूर्ण ग्रीटिंग कार्ड बनाए जिनमें उनका प्रेम तथा अपने शिक्षकों के लिए श्रद्धा भाव स्पष्ट झलक रहा था ।कक्षा एक  की जसलीन कौर ,मनलीन कौर  ,मनप्रीत सिंह तथा कक्षा 2 के यशकीरत सिंह तथा अगमजोत सिंह की कविताएँ सभी को बहुत मनभावन लगीं ।  कविता के अंत में कक्षा - 2 की अर्शलीन कौर द्वारा 'भारत माता की जय ' के नारों ने उपस्थित सभी लोगों के मन में जोश भर दिया ।कुछ विद्यार्थी विशेष रूप से प्रशंसा के पात्र बने उनमें कक्षा दो के हरकीरत सिंह तथा सहजसिंह कक्षा एक की नमृत , हरनिध तथा अमरीत कौर ,कक्षा तीन की इश्मीत कौर ,  दिव्यांशी , कक्षा 4 के साहिबजीत सिंह .अध्यापिका पर्लदीप कौर ,खुशी  ,मोनिका तथा गुरविंदर कौर के सहयोग से इन छात्रों द्वारा  बनाए गए रंग बिरंगे सुंदर फ्लैश कार्ड देखते ही बनते थे ।

कक्षा आठवीं की रीतिंदर कौर द्वारा विद्यालय की प्रशंसा में बनाया गया स्लोगन निस्संदेह प्रशंसा का पात्र बना .विद्यार्थियों ने विद्यालय को हिंदी के सुंदर चार्ट ,स्लोगन ,फ्लैश कार्ड आदि से सजाकर हिन्दी भाषा और अपने प्यारे विद्यालय के प्रति प्रेम प्रकट किया । विभिन्न कक्षाओं के इन प्रतियोगियों की सहभागिता विद्यालय में  सफल हिंदी पखवाड़ा आयोजन की सूचक बनी ,जो संपूर्ण विद्यार्थी मंडल के लिए अविस्मरणीय रहेगी ।