प्राण प्रतिष्ठा रामलला समारोह के उपलक्ष पर फेडरेशन के मंच पर किन्नर ने नाच कर दी बधाई
पम्मा व राकेश यादव फेडरेशन के संयोजक पवन कुमार चेयरमैन, परमजीत सिंह पम्मा, अध्यक्ष राकेश यादव ने बताया सदर बाजार में फेडरेशन ऑफ सदर बाज़ार ट्रेड्स एसोसिएशन (पंजी.) द्वारा अयोध्या जी में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया
फेस्टा ने स्क्रीन लगाकर अयोध्या जी से लाइव किया कार्यक्रम सदर बाजार में सौ से ऊपर हुए भंडारे 25 लगी स्क्रीन - पम्मा व राकेश यादव फेडरेशन के संयोजक पवन कुमार चेयरमैन, परमजीत सिंह पम्मा, अध्यक्ष राकेश यादव ने बताया सदर बाजार में फेडरेशन ऑफ सदर बाज़ार ट्रेड्स एसोसिएशन (पंजी.) द्वारा अयोध्या जी में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पर 12 टूटी चौक पर सुबह से ही राम भक्त इकट्ठा होने शुरू हो गए जो जय श्री राम की जयकारे लगा रहे थे.
इस अवसर पर प्राण प्रतिष्ठा रामलला समारोह के उपलक्ष पर फेडरेशन के मंच पर किन्नर ने नाच कर दी बधाई. जिसमें काफी सदर बाजार व दिल्ली के व्यापारी नेता शामिल हुए. जिसमें मुख्य रूप से पूर्व मेयर जेपी भाई, पूर्व निगम परिषद प्रवीण जैन, वरिष्ठ व्यापारी नेता प्रवीण खंडेलवाल, हेमंत गुप्ता, प्रदीप गुप्ता,अजय जी सहित अनेक व्यापारी व सामाजिक लोगों का फेडरेशन ने स्वागत किया.
इस अवसर पर फेडरेशन के वाइस चेयरमैन पवन खंडेलवाल, कार्यवाहक अध्यक्ष चौधरी योगेंद्र सिंह,महासचिव राजेंद्र शर्मा, सतपाल सिंह मांगा कमल कुमार, सुधीर जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव छाबड़ा, राजकुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष दीपक मित्तल, कोषाध्यक्ष राज सचदेवा, कन्हैयालाल रूघवानी, रमेश सचदेवा, मुकेश शर्मा, कमल अग्रवाल, राजीव खट्टर, संजीव सपरा, गोपाल ग्रोवर उपस्थित थे. परमजीत सिंह पम्मा व राकेश यादव ने बताया महा आरती प्रभु गर्भ विग्रह रूप दर्शन किए साथ ही विशाल LED सीधा प्रसारण अयोध्या से एवम लड्डू भोग प्रशाद वितरण भंडारा सहभोज अतिथियों का सम्मान कृपया किया इस अवसर पर परमजीत सिंह पमावर के यादव ने बताया सदर बाजार में सौ से ऊपर हुए भंडारे 25 लगी स्क्रीन लगाकर जय श्री राम के जयकारे लगाते रहे.