गुरु नानक पब्लिक स्कूल राजौरी गार्डन के विद्यार्थियों ने रोड सेफ्टी के लिए किया जागरूक
Students of Guru Nanak Public School Rajouri Garden made aware for road safety
वाहनों के टकराव और उचित सड़क सुरक्षा नियमों को अनदेखा करने के कारण सड़क हादसे आम होते जा रहे हैं. तेज रफ्तार से शराब पीकर गाड़ी चलाना,विभिन्न प्रकार से सड़क पर चलते समय लापरवाही तथा कम उम्र के बच्चों के हाथ में गाड़ी दे देना आदि सड़क हादसे के मुख्य कारण बनते जा रहे हैं. दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही सड़क दुर्घटना के कारण कितने लोग अपने प्रिय जनों को खो देते हैं.
इसे रोकने तथा लोगों को जागरूक करने के लिए एजुकेशन डिपार्टमेंट नेदिल्ली के प्रधानाचार्यो को अपने विद्यालय में सड़क सुरक्षा यानी कि रोड सेफ्टी के विषय में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कहा जिसे अनुपालित करते हुए गुरु नानक पब्लिक स्कूल राजौरी गार्डन की प्रधानाचार्या डॉ. हरलीन कौर ने अपने विद्यालय गुरु नानक पब्लिक स्कूल राजौरी गार्डन की प्रार्थना सभा में बहुत ही सुव्यवस्थित ढंग से छात्रों के माध्यम से सड़क -सुरक्षा विषय पर कार्यक्रम आयोजित करवाया जिसमें कक्षा 12वीं और 10वीं के छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.इन छात्रों ने अपने सहपाठियों को जागरूक करते हुए कहा कि आपके परिवार के किसी व्यक्ति ने चाहे बीमारी के कारण ही क्यों न नींद की गोली खाई हो तब भी उसे गाड़ी मत चलाने दो.
उत्साहित होकर भी तेज रफ्तार से गाड़ी कभी मत चलाओ और न ही किसी को चलाने दो क्योंकि जोश में होश गवा सकते हैं इसके अतिरिक्त कहा कि कभी भी अपने किसी पैट एनीमल को गोदी में लेकर भी गाड़ी नहीं चलानी चाहिए क्योंकि सावधानी हटी दुर्घटना घटी.
कक्षा बारहवीं की जसप्रीत कौर तथा कक्षा दसवीं की इशप्रीत कौर ,जपमन कौर एवं अर्शदीप कौर ने छात्रों के साथ-साथ उपस्थित विद्यालय के स्टाफ-मेंबर्स एवं अध्यापिकाओं को भी प्रेरित करते हुए बहुत सुंदर गीत गाया - कितना प्यार है परिवार से तुमको, हर पल यह जतलाना है - निकलें जब भी घर से प्रतिदिन, उनको हेलमेट ,सीट बेल्ट लगवाना है, अपना घर खुशहाल रहे तो... तो कुछ तो कष्ट उठाना है.
बहुत प्रेम से डॉक्टर हरलीन ने बच्चों को समझाते हुए कहा कि उन्होंने प्रार्थना सभा में रोड -सेफ्टी से संबंधित जो कुछ भी सुना है उसका सदैव अनुपालन करें वे अपने परिवार के लिए अनमोल रत्न से कम नहीं उनका जीवन उनके परिवार के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. इसलिए वे घर से विद्यालय आते समय तथा विद्यालय से घर जाते समय एवं अपनी पूरी दिनचर्या में भी चलते फिरते समय अपनी सुरक्षा का सदैव ध्यान रखें.
पूर्व प्रधानाचार्या श्रीमती अनविंदर कौर ने बच्चों को समझाते हुए कहा कि विदेश में यदि हम जाएं तो देखेंगे कि सबसे पहले कमजोर तथा पैदल यात्री को सड़क पार करने का अवसर दिया जाता है तत्पश्चात गाड़ियां सड़क पार करती हैं इसी प्रकार हमें भी सबसे पहले पैदल पार करने वालों तथा छोटी गाड़ियों को चलाने वालों को महत्व देना चाहिए.