भगवान भास्कर की नगरी देव में भास्कर महोत्सव 2024 का हुआ भव्य उद्घाटन

इस भव्य महोत्सव का उद्घाटन जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री, अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन, उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी संतन कुमार सिंह, और जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी कुमार पप्पू राज ने मिलकर दीप प्रज्वलन करके किया।

भगवान भास्कर की नगरी देव में भास्कर महोत्सव 2024 का हुआ भव्य उद्घाटन
Bhaskar Mahotsav 2024 was inaugurated

औरंगाबाद (बिहार): कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार, पटना और जिला प्रशासन, औरंगाबाद के संयुक्त सहयोग से जिला पदाधिकारी के मार्गदर्शन में भास्कर महोत्सव 2024 का आयोजन देव स्थित सूर्य कुंड तालाब के पास स्थित मुख्य मंच पर हुआ।

इस भव्य महोत्सव का उद्घाटन जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री, अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन, उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी संतन कुमार सिंह, और जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी कुमार पप्पू राज ने मिलकर दीप प्रज्वलन करके किया।

उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने कहा, "सरकार के निर्देशानुसार इस वर्ष से भास्कर महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह कला और संस्कृति के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को उजागर करने का एक शानदार अवसर है। औरंगाबाद जिला कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में लगातार उत्कृष्टता की ओर अग्रसर है।"

इस सत्र के बाद, जिला पदाधिकारी द्वारा जारी पत्र के तहत नालंदा संगीत कला विकास संस्थान पटना के चयनित कलाकारों और जिला स्तरीय युवा उत्सव 2024 के विजेता कलाकारों द्वारा एक शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम के समापन पर धन्यवाद ज्ञापन करते हुए जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी कुमार पप्पू राज ने कहा, "सरकार ने इस वर्ष से महोत्सव का आयोजन शुरू किया है, जो स्थानीय कलाकारों को अपनी कला दिखाने और मंच प्रदान करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। अगले वर्ष से इस महोत्सव को और भी बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा।"

--अजय कुमार पाण्डेय.