कमला देवी की पार्टी बैठक: सदस्यता अभियान पर चर्चा

कमला देवी की पार्टी बैठक: सदस्यता अभियान पर चर्चा
Meeting of BJP leader party Kamala Devi

औरंगाबाद: ( बिहार ) बिहार - सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री एवं सदर विधानसभा क्षेत्र औरंगाबाद के पूर्व भारतीय जनता पार्टी विधायक रह चुके रामाधार सिंह की बड़ी पुत्री, कमला देवी ने दीपावली पर्व संपन्न होने के बाद ठीक दूसरे दिन यानी शुक्रवार दिनांक - 01 नवंबर 2024 को अपने पार्टी कार्यालय में ही अपने सक्रिय सदस्यों के साथ मिलकर बैठक आयोजित की! जिसमें औरंगाबाद के भाजपा जिलाध्यक्ष, मुकेश शर्मा भी मौजूद रहे! इसी आयोजित बैठक में जब संवाददाता ने भाजपा जिलाध्यक्ष, मुकेश शर्मा से सवाल पूछा कि आज आप लोगों के द्वारा पार्टी सदस्यता कार्यक्रम का आयोजन किया गया! इसलिए आप बताइए कि वर्तमान समय में आप लोगों के द्वारा पार्टी के कितने नये सदस्य बनाए गए हैं. तब संवाददाता द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है, और अभी तक ऑनलाइन 10 करोड़ से ऊपर सदस्यता पूरे भारतवर्ष में हो गई है, तथा आप जानते हैं. कि पूरे बिहार भर में ऑनलाइन सदस्यता जो है. 48 लाख अभी तक हो गया है.

औरंगाबाद जिला में यदि सदस्यता की दृष्टि से देखा जाए. तो लगभग अभी तक डेढ़ लाख के आस - पास ऑनलाइन सदस्यता भारतीय जनता पार्टी का हो गया है. लेकिन अभी 15 अक्टूबर 2024 से सक्रिय सदस्यता की दृष्टि से जो पार्टी, जो कार्यकर्ताओं के माध्यम से सामान्य सदस्य बने! लेकिन आज जो है! पार्टी वैसे कार्यकर्ताओं को खड़ा करना चाहता है! जो सक्रिय कार्यकर्ता बने! जो अपने मंडल का / अपने पंचायत का / अपने जिला का प्रतिनिधित्व करें, और प्रधानमंत्री  जी का जो गरीब कल्याण  योजनाएं हैं! उसका क्षेत्र में प्रचार   करें, और लोगों को दिलाने का काम करें! इस दृष्टि से जो है! सक्रिय सदस्यता का काम चल रहा है! आगे पार्टी का संगठनात्मक चुनाव होगा!  जिसमें ये जो सक्रिय सदस्य बन रहे हैं. उसमें बढ़ - चढ़कर हिस्सा लेंगे. तब संवाददाता ने भाजपा जिलाध्यक्ष से सवाल पूछा कि ये जो 15 अक्टूबर 2024 से  कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. सक्रिय सदस्यता का. तो वर्तमान तक. आज दीपावली जो हैं. संपन्न हुआ है. कल रात में. तो औरंगाबाद जिले में कितने सदस्य बनाए गए.

तब संवाददाता द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि सक्रिय  सदस्य का जो है! वर्तमान समय में हमको लगता है, कि लगभग जो है! 550 के आसपास सक्रिय सदस्य बन चुके हैं, और 05 नवंबर 2024 को हम पहली लिस्ट जारी करेंगे! हमको लगता है कि डेढ़ हजार के आसपास सक्रिय सदस्य बन जाएंगे! तब संवाददाता ने जिलाध्यक्ष से सवाल पूछा कि सदस्यता अभियान तो भाजपा भी चला रही है और विपक्षी पार्टी भी चला रही है. लेकिन चुनाव परिणाम जब आता है. तो आपने पिछले संपन्न चुनाव में भी देखा होगा. संपन्न बिहार - विधानसभा चुनाव - 2020 या संपन्न लोकसभा का चुनाव - 2024 में. कार्यकर्ता जो है. भटक जा रहे हैं. और दूसरी पार्टी में जाकर के मतदान कर रहे हैं. या फिर नोटा का भी प्रयोग कर दे रहे हैं. इसलिए आप इस मुद्दे पर क्या कहना चाहेंगे.

तब संवाददाता द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि इसलिए मै बता दे रहा हूं, कि भारतीय जनता पार्टी इस बार जो सदस्य बनाने का काम किया है ऑनलाइन. तो पहले था कि भारतीय जनता पार्टी में मिस्ड कॉल करके सदस्य बनते थे. इस बार जो है. उस व्यक्ति के पास जाकर उसके पास सदस्यता का जो ओ.टी.पी. जाता है. जब - तक कि वो व्यक्ति का इच्छा नहीं रहेगा. कि हम भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बने. तब - तक वो भारतीय जनता पार्टी का सदस्य नहीं बन सकता है. इसलिए हम आपको कह रहे हैं. कि डेढ़ लाख के आसपास जो है. औरंगाबाद जिला में प्राथमिक सदस्य बने हैं. यानी हमारे जो पार्टी के कार्यकर्ता है.  कहीं ना कहीं गांव में जाकर / लोगों से मिलकर सदस्य बनाने का काम किए हैं. औरंगाबाद जिला में डेढ़ लाख प्राथमिक सदस्य बन चुके हैं. इसके बाद जब संवाददाता ने भाजपा नेत्री, कमला देवी से सवाल पूछा कि आप हाल ही में राष्ट्रीय जनता दल की पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं. इसलिए आप भाजपा में शामिल होने के बाद कितने नये सदस्य औरंगाबाद जिले में बनाए हैं. तब संवाददाता द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए भाजपा नेत्री ने कहा कि मैं भाजपा में शामिल होने के बाद घर-घर जाकर के / डोर टू डोर गई हूं, और सबसे मिलकर के ऑनलाइन करीब 1,000 से ऊपर बनाई हूं, और ऑफलाइन में भी 500 बनाई हूं, और प्लस में सक्रिय सदस्य भी मैं बनाई हूं!

तब संवाददाता ने भाजपा नेत्री से सवाल पूछा कि सक्रिय सदस्य की बात तो आप कर रहे हैं.  लेकिन चुनाव में लोग भटक जा रहे हैं. पिछले संपन्न बिहार -  विधानसभा चुनाव - 2020 या संपन्न लोकसभा चुनाव - 2024 में सभी लोगों ने देखा. कि सदस्यता अभियान तो जो है. लोग चलाते हैं. लोग सदस्य भी बन जाते हैं. लेकिन वोट जो है. डाइवर्ट हो जाती है. इसलिए आप इस मुद्दे पर क्या कहना चाहेंगे. तब संवाददाता द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए भाजपा नेत्री ने कहा कि आपको  ऐसा देखने के लिए नहीं मिलेगा.  मैं आपको गारंटी देती हूं. कि हमारे कार्यकर्ता नहीं भटकते हैं.  और नहीं भटकेंगे. हार - जीत तो लगा रहता है. तब संवाददाता ने भाजपा नेत्री से सवाल पूछा कि हार - जीत लगा रहता है. लेकिन औरंगाबाद में जो वर्तमान स्थिति देखा जा रहा है. पार्टी में भी अंदरूनी कलह चल रहा है. इसलिए आप इस संबंध में क्या कहना चाहेंगी.

तब संवाददाता द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए भाजपा नेत्री ने कहा कि ये गलत है. पार्टी में कहां. हम लोग तो सभी कार्यकर्त्ता एक साथ मिलकर के सक्रिय सदस्य बनाने में लगे हुए हैं. आज हम लोग औरंगाबाद में जो इतने सदस्य बनाए. लाखों - लाख. कहां से बनाए. हम लोग अगर भटके हुए रहते. अंदरूनी कलह रहता. तो बन पाता. तब संवाददाता ने भाजपा नेत्री से सवाल पूछा कि यदि अंदरूनी कलह नहीं रहता. तो हार नहीं होती. पिछले बिहार - विधानसभा चुनाव - 2020 में. या संपन्न लोकसभा चुनाव -  2024 में. तब फिर भाजपा नेत्री ने संवाददाता द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हार हुआ. तो क्या हुआ. अरे जो पेड़ पर चढ़ता है. वो गिरता है. तो हम चुनाव लड़े. तो हम मानते हैं. कि एक जिला हार गए. लेकिन सरकार तो मेरा ही है ना जी. तब संवाददाता ने भाजपा नेत्री से सवाल पूछा कि सरकार है. लेकिन औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र / काराकाट लोक सभा क्षेत्र या जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र की सीट की बात कीजिए ना. इन सभी सीटों पर तो एन.डी.ए. के प्रत्याशी चुनाव हार ही गए हैं ना.

तब संवाददाता द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए भाजपा नेत्री, कमला देवी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष, मुकेश शर्मा यानी दोनों ने कहा कि यह जो है, ठीक है, हम हारे हैं और जब प्ले ग्राउंड के मैदान में खिलाड़ी खेलने जाते हैं. तो निश्चित तौर पर है. कि एक ही का विजय होता है. हम जहां हारे हैं. हार स्वीकार करता हूं. लेकिन आगे आने वाले बिहार - विधानसभा का चुनाव जो चुनाव है. वह निश्चित तौर पर जो है. औरंगाबाद में 06 विधानसभा है. सभी विधानसभा में हम लोग जितने का काम करेगें.

तब फिर संवाददाता ने भाजपा नेत्री एवं भाजपा जिलाध्यक्ष से सवाल पूछा कि पार्टी भी गलत करती है ना. कि कार्यकर्ताओं का डिमांड कुछ होता है. लेकिन पार्टी उसी को प्रत्याशी बना देती है. जिसे कार्यकर्ता नहीं चाहते हैं. और जो नये प्रत्याशी बनने लायक होते  हैं. उनको पार्टी साइड कर देती है. इसलिए आप दोनो इस संबंध में क्या कहना चाहेंगे. तब संवाददाता द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए भाजपा नेत्री एवं भाजपा जिलाध्यक्ष दोनों ने कहा कि प्रत्याशी कोई एक ही बनेंगे. हम पार्टी के कार्यकर्ता है. और कार्यकर्ता का जो दायित्व है. वह निभाएंगे. और निश्चित तौर पर विजयी प्राप्त करेंगे.

-- अजय कुमार पाण्डेय