खैरी बिगहा पर पानी के लिए मचा हाहाकार
अजय कुमार पाण्डेय / अनिल कुमार विश्वकर्मा की खास रिपोर्ट:
औरंगाबाद: (बिहार) आज बिहार के माननीय मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार जहां भी जनसभा करने के उद्देश्य से जाते हैं. वहां सात निश्चय योजना के तहत जन कल्याणकारी योजनाओं में शामिल नल - जल योजना का तारीफ ना करें. ये तो हो ही नहीं सकता है. लेकिन यह भी बात सत्य ही है, कि रफीगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बघौरा पंचायत के वार्ड नंबर - 02 में एक खैरी बिगहा पड़ता है. जहां लगभग 25 - 30 घरों की आबादी है. उस स्थान पर पूर्व में नल - जल योजना के अंतर्गत समरसेबल बोरिंग भी कराई गई थी. लेकिन जहां पर समरसेबल बोरिंग कराई गई थी. वहां पर जरूरत के अनुसार शुरू से ही पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध नहीं था. इसके बावजूद भी विभागीय लोगों ने खानापूर्ति करने के उद्देश्य से उसी स्थान पर समरसेबल बोरिंग करा दिया था. खैरी बिगहा पर रह रहे पब्लिक को पानी मिले, या ना मिले. उससे विभागीय लोगों को कोई लेना देना शुरू से रहा ही नहीं.
ज्ञात हो कि इसी संबंध में वार्ड नंबर - 02 के ही वार्ड सदस्य, धर्मदेव यादव के साथ - साथ उपस्थित सभी ग्रामीणों से जब संवाददाता की मुलाकात हुई. तब उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर से सिर्फ यही बात कहने लगे, कि शुरू में ही जब जल नल - जल योजना के अंतर्गत उक्त स्थल पर समरसेबल बोरिंग कराया जा रहा था. तब हम लोगों ने उसी वक्त मना किया था, कि इस स्थान पर समरसेबल बोरिंग नहीं करवाईए, क्योंकि यहां पर समरसेबल बोरिंग कराने से किसी ग्रामीण जनता को कोई फायदा भी नहीं होगा, और ना ही यहां पर पानी भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं है.
इसके बावजूद भी विभाग द्वारा उसी स्थान पर समरसेबल बोरिंग करवाकर पानी का टंकी लगवा दिया गया. लेकिन शुरू से ही जब यहां नल - जल योजना के अंतर्गत पानी की टंकी लगी. तब से मात्र 15 - 20 मिनट तक ही यह समरसेबल बोरिंग चलता है. इसके बाद चलते - चलते स्वत: पानी देना ही बंद कर देता है, और इस पानी की टंकी लगाने से खैरी बिगहा पर रहने वाले किसी भी ग्रामीणों को कोई फायदा नहीं हुआ है. फायदा भी होता है, तो मात्र दो - तीन घर के लोगों को ही होता है. जो लगी सरकारी पानी टंकी के इर्द-गिर्द लोग रहते हैं. बाकी खैरी बिगहा पर हम लोगों का जितना भी 25 - 30 घर का आबादी है. इस पानी की टंकी से कभी कोई फायदा नहीं हुआ, क्योंकि हम लोगों के खैरी बिगहा पर किसी के घर में कभी भी पानी का सप्लाई पहुंचता ही नहीं है. इसलिए यह नल - जल योजना के अंतर्गत लगाई गई पानी की टंकी भी सिर्फ शोभा की वस्तु बनकर ही रह गई है. वार्ड नंबर - 02 के वार्ड सदस्य, धर्मदेव यादव ने उपस्थित ग्रामीणों के समक्ष ही संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि नल - जल योजना के अंतर्गत जब समरसेबल बोरिंग करना था, और टंकी बैठाने की बात हो रही थी.
तब उसी वक्त हमने तथा समस्त ग्रामीणों ने भी विभागीय लोगों को कहा था, कि आप लोग जहां पर समरसेबल बोरिंग कराकर पानी की टंकी बैठाना चाह रहे हैं. वह गलत जगह है, क्योंकि इस जगह पर पर्याप्त मात्रा में पानी ही मौजूद नहीं है. इसलिए हम लोगों के खैरी बिगहा पर ही समरसेबल बोरिंग करवा करके पानी की टंकी लगवा दीजिए. यहां पर पानी भी भरपूर मात्रा में मौजूद है, और खैरी बिगहा पर रहने वाले सभी ग्रामीणों को इससे बहुत बड़ी राहत भी मिल जाएगा. इसके बाद वार्ड सदस्य, धर्मदेव यादव ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि विभागीय लोगों ने समरसेबल बोरिंग करने से पहले खैरी बिगहा पर ही लोकेशन लेकर मैपिंग भी किया था. लेकिन नल - जल योजना के अंतर्गत समरसेबल बोरिंग उसी स्थान पर कराकर पानी का टंकी बैठा दिया. जहां शुरू से ही समरसेबल बोरिंग करने के बाद किसी ग्रामीणों को पानी नसीब नहीं हुआ, और ना ही कभी सही ढंग से सरकारी समरसेबल बोरिंग ही चल पाया. यानी कि नल - जल योजना के तहत समरसेबल बोरिंग करा करके लगाई गई पानी की टंकी कभी भी पूर्ण रूप से सक्सेस ही नहीं हुआ. वार्ड सदस्य, धर्मदेव यादव के साथ-साथ उपस्थित सभी ग्रामीणों ने संवाददाता को बताया कि हम लोगों के खैरी बिगहा पर मात्र 50 - 55 फीट पर ही भरपूर मात्रा में पानी उपलब्ध है. यदि हम लोगों के बिगहा पर सही ढंग से नल - जल योजना के अंतर्गत सरकारी समरसेबल बोरिंग करा दिया जाए, तो सभी ग्रामीणों की बहुत बड़ी समस्या ही समाप्त हो जाएगी. तब संवाददाता ने वार्ड सदस्य के साथ-साथ उपस्थित सभी ग्रामीणों से भी सवाल पूछा कि आप लोगों को खैरी बिगहा पर जब शुरू से ही नल - जल योजना के अंतर्गत लगाई गई सरकारी पानी की टंकी से कोई फायदा नहीं हुआ. कभी पानी मिला ही नहीं. तब आप लोग समस्त ग्रामीण जनता आखिर पानी कहां से लाते थे.
तब पूछे गए सवालों का उपस्थित ग्रामीणों ने जवाब देते हुए कहा कि हम लोगों के खैरी बिगहा पर मात्र यही एक हैंड पंप (चापाकल) है. जिससे हम सभी गांव के लोग कतार लगाकर बारी - बारी से पानी भर लेते थे. लेकिन अब यह भी हैंड पंप (चापाकल) लगभग ढाई - तीन महीने से बिल्कुल फेल हो गया है. जो हम लोगों का मात्र एक यही हैंड पंप (चापाकल) सहारा था. तब संवाददाता ने सवाल पूछा कि जब यह भी हैंड पंप (चापाकल) आप लोगों को बिल्कुल फेल हो गया है. तब अभी आप लोग पानी कहां से लाते हैं.
तब पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए मौके पर उपस्थित वार्ड सदस्य, धर्मदेव यादव एवं समस्त ग्रामीणों ने कहा कि अभी हम लोग दो-तीन किलोमीटर से, कभी हाई स्कूल से यानी कि जहां-तहां से ही किसी प्रकार पानी लाकर काम चला रहे हैं. तब संवाददाता ने उपस्थित वार्ड सदस्य, धर्मदेव यादव एवं ग्रामीण जनता से सवाल पूछा कि पानी की उत्पन्न घोर समस्या से संबंधित मुद्दे पर आप लोग कभी
स्थानीय मुखिया, गुड़िया देवी, रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक, मोहम्मद नेहालुद्दीन, विधान पार्षद, दिलीप सिंह, भाजपा सांसद, सुशील कुमार सिंह, पी0एच0डी0 विभाग के अधिकारी, जिला पदाधिकारी, विभागीय अधिकारी, रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोजपा एवं निर्दलीय प्रत्याशी सह समाजसेवी, प्रमोद कुमार सिंह, लोजपा के पूर्व प्रत्याशी रह चुके मनोज कुमार सिंह इत्यादि किसी भी जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया है, या नहीं. चाहे विभागीय लिखित आवेदन दिया है, या नहीं. तब संवाददाता द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए वार्ड सदस्य, धर्मदेव यादव ने उपस्थित सभी ग्रामीणों के समक्ष ही जवाब देते हुए कहा कि स्थानीय मुखिया के प्रतिनिधि, अनुज सिंह से जब हम मिलकर कहे कि महत्वपूर्ण योजनाओं में शामिल नल - जल योजना के अंतर्गत हम लोगों को कम से कम सरकारी समरसेबल बोरिंग करवा कर पानी चालू करवा दीजिए, क्योंकि खैरी बिगहा के सभी लोग पानी बिना मर रहे हैं. तब बघौरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि, अनूज सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि हम क्या करें. संभव नहीं है.
रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के राष्ट्रीय जनता दल विधायक, मोहम्मद नेहालुद्दीन से भी जब हमने मोबाइल पर बात करके समस्या से संबंधित मामले में अवगत कराया. तब वे भी सिर्फ इतना ही बोले कि पी0एच0डी0 विभाग का नंबर हम आपको दे दे रहे हैं, और हम पी0एच0डी0 विभाग को बोल दे रहे हैं. लेकिन रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक ने पी0एच0डी0 विभाग को भी नहीं बोला, और ना ही पी0एच0डी0 विभाग से अभी तक यहां कोई आया है. हमने भी पी0एच0डी0 विभाग के ठेकेदार विनोद सिंह के मोबाइल नंबर - 8146034210 तथा पी0एच0डी0 विभाग के अंतर्गत ही इस क्षेत्र में काम करने वाला व्यक्ति लकी का मोबाइल नंबर - 7004959469 पर भी कई बार संपर्क साधा. लेकिन सिर्फ टालमटोल ही किया जाता रहा, और नहीं तो पी0एच0डी0 विभाग के लोगों द्वारा कभी फोन ही नहीं उठाया गया. यहां के भाजपा सांसद, सुशील कुमार सिंह को भी जब इस संबंध में हमने अवगत कराया.
तब उन्होंने भी कहा कि हम देखते हैं. विधान - पार्षद, दिलीप कुमार सिंह को भी हमने इस संबंध में अवगत कराया है. लेकिन इस गंभीर समस्या का कोई भी समाधान नहीं निकला है. और विभागीय अधिकारी, जिला पदाधिकारी को भी हमने मौखिक रूप से जानकारी दिया है. लेकिन इस संबंध में विभागीय लिखित आवेदन नहीं दिया है, और ना ही मुझे कहीं से कोई रिसीविंग ही प्राप्त हुआ है. जहां तक रफीगंज विधानसभा क्षेत्र से ही पूर्व में लोक जनशक्ति पार्टी एवं निर्दलीय चुनाव लड़ चुके व समाजसेवी, प्रमोद कुमार सिंह से मिलने की बात है, तो इस मुद्दे पर हमसे अभी उनका बात नहीं हो पाया है, और ना ही हमने अभी तक इस संबंध में लोजपा के पूर्व प्रत्याशी, मनोज कुमार सिंह से ही मुलाकात करके अवगत कराया है.
तब संवाददाता ने वार्ड नंबर - 02 के वार्ड सदस्य, धर्मदेव यादव से सवाल पूछा कि यहां खैरी बिगहा पर जो हम लोग देख रहे हैं. उसके मुताबिक पूर्व में इस बिगहा की ओर ईट सोलिंग के माध्यम से रास्ता का भी निर्माण कराया गया है. तो यह रास्ता का निर्माण विभागीय कराया गया था. या किसी जनप्रतिनिधि ने हीं कराया था. जो वर्तमान यह रास्ता जैसे - तैसे हो गया है. तब वार्ड नंबर - 02 के वार्ड सदस्य, धर्मदेव यादव एवं उपस्थित ग्रामीणों ने कहा कि यह रास्ता का भी निर्माण हम लोगों के लिए लोजपा के पूर्व प्रत्याशी, निर्दलीय प्रत्याशी एवं समाजसेवी प्रमोद कुमार सिंह (प्रमोद बाबू) ने ही सन् 2013 - 2014 में अपना निजी पैसा से कराया था. सरकारी रास्ता का यह निर्माण कभी भी नहीं कराया गया है.
उसके बाद वार्ड सदस्य, धर्मदेव यादव एवं उपस्थित ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि नल - जल योजना के अंतर्गत जो समरसेबल बोरिंग कराकर पानी की टंकी भी बैठाया गया है. उसमें भी विद्युत विभाग का कनेक्शन नहीं है. यह नल - जल योजना का समरसेबल मोटर भी विद्युत विभाग कनेक्शन के बजाय सोलर लाइट से ही चलता है. जो अधिक समय तक लोड भी नहीं ले पाता है. ध्यातव्य हो कि जब इस्मा टाइम्स संवाददाता बघौरा पंचायत अंतर्गत खैरी बिगहा पर निरीक्षण करने हेतु पहुंचा था. तब उस वक्त वार्ड नंबर - 02 के वार्ड सदस्य, धर्मदेव यादव के साथ-साथ खैरी बिगहा के ही रहने वाले ग्रामीणों में शामिल प्रवेश यादव, देवराज यादव, अवधेश यादव, नागेश्वर यादव, उमेश यादव, कारु यादव, लालदेव यादव, भुनेश्वर यादव, साधु यादव, चांद मुनि देवी, रिंकू देवी, मिंतू देवी, शांति देवी, दुलारी देवी, कविता देवी, सोनामती देवी, पंच रुक्मिणी देवी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. जिन्होंने अपने - अपने तरीके से पानी की उत्पन्न घोर समस्या से संबंधित मुद्दे पर संवाददाता के समक्ष दुखड़ा भी सुनाया है.