लोजपा स्मृति मंच का बैठक संपन्न
प्रमोद कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि संगठन विस्तार करना हम सभी लोगों की जिम्मेवारी है. संगठन सर्वोपरि है. पार्टी हमेशा मां सम्मान होती है. इसलिए मां की सेवा करना सभी सदस्यों का कर्तव्य बनता है. बिहार में जो स्थिति है. उसके मुताबिक लोकसभा तथा विधानसभा का भी चुनाव एक ही साथ हो सकता है.

अजय कुमार पाण्डेय:
औरंगाबाद: (बिहार) जिला मुख्यालय स्थित सत्येंद्र नगर कार्यालय में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) स्मृति मंच की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता, सुधीर शर्मा ने की. इसी बैठक में बारुण प्रखंड अंतर्गत इंग्लिश गांव निवासी पंचायत समिति सदस्य, विजय पासवान को बारुण प्रखंड का प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया.
इस अवसर पर रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोक जनशक्ति पार्टी प्रत्याशी व वर्तमान लोजपा (रामविलास) के प्रदेश महासचिव, वरीय नेता, प्रमोद कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि संगठन विस्तार करना हम सभी लोगों की जिम्मेवारी है. संगठन सर्वोपरि है. पार्टी हमेशा मां सम्मान होती है. इसलिए मां की सेवा करना सभी सदस्यों का कर्तव्य बनता है. बिहार में जो स्थिति है. उसके मुताबिक लोकसभा तथा विधानसभा का भी चुनाव एक ही साथ हो सकता है. इसलिए कार्यकर्ताओं को भी चाहिए कि हमेशा पूरी मुस्तैदी के साथ तैयार रहें.
इसके बाद वरीय नेता ने बिहार सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. वही जिलाध्यक्ष, सुधीर शर्मा ने भी संबोधित करते हुए कहा कि विजय पासवान को बारुण का प्रखंड अध्यक्ष बनाने से हम लोगों की पार्टी मजबूत होगी. इसके बाद बिहार सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. प्रत्येक स्थानों पर अराजकता का माहौल बना हुआ है. बिहार में सरकार कभी भी गिर सकती है.
बिहार के मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार पहले कहा करते थे, कि राज्य में सुशासन की सरकार है. तेजस्वी यादव भी कहा करते थे, कि मुख्यमंत्री पलटू चाचा है. लेकिन अब दोनों एक ही मंच पर आ गए हैं. बिहार में प्रशासन भी निष्क्रिय हो चुका है. इसके अलावे चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष, डॉक्टर अजय कुमार यादव ने औरंगाबाद जिला के चिकित्सा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष, रामविलास पासवान को भी मगध का प्रभारी बनाया है.
इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद सदस्य, अजय पासवान, चिकित्सा प्रकोष्ठ के महिला सेल जिला उपाध्यक्ष, ममता मिश्रा, डॉक्टर संतोष कुमार, रोशन कुमार सिंह, संतोष कुमार, विकास कुमार, डॉक्टर सुरेंद्र वर्मा, डॉक्टर लवलेश कुमार, डॉक्टर उपेंद्र कुमार, डॉक्टर शंकर कुमार यादव, कामता प्रसाद सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे.