जदयू की ओर से ग्राम संसद सद्भाव की बात कार्यक्रम में राज्य सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा किया गया नवीनगर प्रखंड के कई गांवों में
On behalf of JDU, the achievements of the state government were discussed in the Gram Sansad Sadbhav Ki Baat program in many villages of Navinagar block
अजय कुमार पाण्डेय:
औरंगाबाद: (बिहार) ग्राम संसद, सद्भाव की बात कार्यक्रम में राज्य सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए नबीनगर प्रखंड अंतर्गत महुआंव पंचायत के तेतरहड गांव में, अंकोरहा पंचायत अंतर्गत माड़र गांव में, कंकेर पंचायत अंतर्गत कंकेर गांव में जनसंवाद करते हुए लोगों ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड और हमारे सर्वमान्य नेता, नीतीश कुमार की बड़ी स्पष्ट सोच है, कि सामाजिक सद्भाव और मिल्लत के वातावरण में ही राज्य और देश की तरक्की हो सकती है, तथा उसका वास्तविक और संपूर्ण विकास हो सकता है.
इसी आलोक में हमारी पार्टी 15 अगस्त 2023 से ग्राम संसद सद्भाव की बात अभियान के माध्यम से राज्य और देश में अमन चैन तथा भाईचारा का संदेश देकर आप सबों को और जनता को जागरूक करना चाहती है. इसी चर्चा में औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद एवं नवीनगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक रह चुके वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार के दूर दृष्टि का ही परिणाम है, कि आज हमारा राज्य विकास के मामले में 10. 64% की दर से विकास कर देश में प्रथम स्थान हासिल किया है. दूसरे स्थान पर असम और तीसरे स्थान पर दिल्ली है. बिहार राज्य का विकास दर लगातार अनेकों वर्षों से प्रथम और द्वितीय स्थान पर बरकरार है.
इसके बाद पूर्व सांसद व नबीनगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ने कहा हमारे राज्य की महिलाएं घर से निकलकर प्रशासनिक महकमा, ब्लॉक, जिला एवं राज्य मुख्यालय की विभिन्न संस्थाओं में भी योगदान कर रही हैं. विकास की योजनाएं बना रही हैं, तथा सफलतापूर्वक उनका क्रियान्वयन भी कर रही है, जिससे समाज में मौन क्रांति आई, और सामाजिक सद्भावना की जड़ें भी मजबूत हुई. इतना ही नहीं राज्य की आधारभूत संरचना को मजबूत करने और विकास कार्यों को भी रफ्तार देने का काम साथ-साथ करती रही.
माननीय नीतीश कुमार ने बिहार के सुदूर ग्रामीण इलाके से राजधानी पटना पहुंचने के लिए एक कार्य योजना बनाई. जिससे आज पटना पहुंचने में आसानी हो रही है, और समय का भी बचत हो रहा है. फिर पूर्व सांसद ने कहा कि हमारे नेता सामाजिक ताना-बाना को मजबूत करते हुए समाज के सभी वर्गों के सहयोग से विकास की गाड़ी पटरी पर लाकर एक - एक कार्य कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ फिरका परस्त ताकतें जिनकी आजादी की लड़ाई में कोई भूमिका नहीं थी, और जिन्होंने महंगाई कम करने, बेरोजगारी दूर करने, किसानों की आमदनी दोगुना करने और अच्छे दिन लाने के नाम पर केवल देश को झांसा दिया है. वे अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर देशवासियों का ध्यान मूल समस्याओं से भटका रहे हैं. ये ताकते लोकतंत्र का गला घोटने और देश का इतिहास बदलने पर आमादा हैं. भाजपा एवं उनके सहयोगी संगठन षड्यंत्र के तहत धर्म का राजनीतिकरण करते हुए राम के नाम पर हमारे नौजवानों के हाथों में कलम की जगह तलवार देने और उन्हें धार्मिक उन्माद की ओर धकेलने का काम कर रही हैं. जिससे समाज में तनाव पैदा होता है.
ध्यातव्य हो कि इस कार्यक्रम में औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद व नबीनगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक, वीरेंद्र कुमार सिंह, नबीनगर विधानसभा प्रभारी सह प्रदेश महासचिव, राजू गुप्ता, नबीनगर प्रखंड प्रभारी व जिला उपाध्यक्ष, विभूति नारायण पाण्डेय ,बारुण प्रखंड के संगठन प्रभारी एवं जिला उपाध्यक्ष, सुरेंद्र कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष, सूर्यवंश सिंह, राज्य परिषद सदस्य, अनिल कुमार यादव, जिला उपाध्यक्ष, महावीर कुशवाहा, जिला महासचिव, बिंदेश्वरी सिंह, जदयू नगर अध्यक्ष, मुकेश सिंह, प्रखंड अध्यक्ष, कमलेश कुमार सिंह, मुखिया, काली सिंह, शंकर दयाल सिंह, किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष, बृजमोहन महतो, अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष, जितेंद्र चंद्रवंशी, सत्येंद्र सिंह, अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष, गुप्ता चंद्रवंशी, किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष, रामप्रवेश सिंह ,महुआव पंचायत अध्यक्ष, उमेश सिंह भंडारी, रंजीत सिंह, अंकोरहा पंचायत अध्यक्ष, बलराम चौधरी, अंकोरहा पंचायत प्रभारी, नरेंद्र सिंह, विजय सिंह, शंभू पटेल ,विनय सिंह, जयराम सिंह, मुनीफ राम ,वकील सिंह पटेल, धीरज सिंह ,बैरिया पंचायत के उप मुखिया, प्रमोद चंद्रवंशी इत्यादि अनेको कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.