बरई खाप औरंगाबाद: भाजपा अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक संपन्न
Barai Khap Aurangabad: Meeting concluded under the chairmanship of BJP Scheduled Front District President
औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के बरई खाप में भाजपा अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक संपन्न
अजय कुमार पाण्डेय :
औरंगाबाद: ( बिहार ) औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत कुटुम्बा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बरई खाप में भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष, मुनिन्द्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुआ. इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य सह सांसद, मुन्नी स्वामी एवं राष्ट्रीय बिशेष आमंत्रित सदस्य, प्रवीण बगरी, विशिष्ठ अतिथि के रूप में औरंगाबाद भाजपा सांसद, सुशील कुमार सिंह, विधान पार्षद, औरंगाबाद भाजपा जिलाध्यक्ष, मुकेश शर्मा शामिल हुए.
कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए किया गया. मुख्य अतिथि सांसद, मुन्नी स्वामी ने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री, नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश विकास की ओर अग्रसर है, और सभी वर्ग के लोगो का विकास हो रहा है, तथा भारत सरकार ने सभी लोगो को कोरोना का वैक्सीन मुफ्त में उपलब्ध कराया, एवं उपस्थित सभी लोगों को पर्यावरण बचाने के लिए वृक्ष लगाने का भी आग्रह किया, और आयुष्मान कार्ड के माध्यम से सभी गरीबों को पांच लाख रुपए तक मुफ्त इलाज कराने का व्यवस्था किया गया.
इस मौके पर सांसद सुशील सिंह ने उपस्थित सभी लाभुको को प्रधानमंत्री, नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाए गए विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से बताया. सभी मोर्चा के कार्यक्रम समापन पश्चात पटना में सभी मोर्चा का संयुक्त रूप से बैठक आयोजित होगा.
इस बैठक मे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे0पी0 नड्डा शामिल होंगे, और कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे. राष्ट्रीय विशेष आमंत्रित सदस्य, प्रवीण बकरी सभी लोगों को संबोधित करते हुए संगठनात्मक विषय पर चर्चा की, तथा उपस्थित सभी लोगों से संगठनात्मक विषय पर चर्चा किया. उपस्थित लोगों से कहा कि यदि आपको किसी तरह का भी कोई परेशानी है, तो आप इस विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ता से संपर्क कर सकते हैं, और आपके समस्या का समाधान भी करेंगे.
इस बैठक मे पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज शर्मा, राजेन्द्र पासवान, जिला मीडिया - प्रभारी, मितेन्द्र कुमार सिंह, कवि कुमार सिंह, मंडल - अध्यक्ष, उदय सिंह, जितु तिवारी, दिपक कुमार, उपेन्द्र सिंह, पैक्स - अध्यक्ष, रमाशंकर सिंह, मंडल - अध्यक्ष, विवेक कुमार, वार्ड सदस्य, छोटू कुमार, पूर्व पंचायत - समिति सदस्य, रमेश चंद्रवंशी, उप - सरपंच, सुनीता देवी, गुड्डू राम, संजय राम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.