पुलिस महानिदेशक डॉक्टर करुणा सागर को जम्मू कश्मीर में श्री शारदा शताब्दी सम्मान से किया गया सम्मानित
पुलिस महानिदेशक, आधुनिकरण, ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट गृह मंत्रालय, भारत सरकार, दिल्ली, डॉक्टर करुणा सागर को जम्मू कश्मीर में श्री शारदा शताब्दी सम्मान से किया गया सम्मानित
अजय कुमार पाण्डेय:
जहानाबाद: (बिहार) डॉक्टर करुणा सागर, पुलिस महानिदेशक, निदेशक, आधुनिकीकरण, ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट, गृह मंत्रालय, भारत सरकार, दिल्ली को जम्मू कश्मीर में "श्री शारदा शताब्दी सम्मान" से सम्मानित किया गया. श्रीमद् जगद्गुरु शारदा सर्वज्ञ पीठम एवं हिंदी कश्मीरी संगम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शारदा पीठ शताब्दी सम्मान समारोह में श्री मनोज सिन्हा, उप राज्यपाल, जम्मू कश्मीर के कर कमलों से पुलिस महानिदेशक, डॉक्टर करुणा सागर, को यह महती सम्मान प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.
बताते चलें कि संस्था द्वय द्वारा गिने चुने उत्कृष्ट लोगों को ही यह महती सम्मान प्रदान किया जाता है. श्री सागर को यह सम्मान सकारात्मक और उत्कृष्ट दृष्टिकोण, पूर्ण समर्पण और निष्ठा के साथ दायित्व का निर्वहन, मानव मूल्यों के प्रति आस्था, गूढ़ चितनशीलता, प्रभावित करती प्रतिबद्धता द्वारा कानून का पालन करते हुए सुरक्षा सेवा से राष्ट्रीय एकता एवम् अखंडता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान तथा अपने सौम्य स्वभाव से देश के हर वर्ग को लाभान्वित करने हेतु संस्था द्वय द्वारा शारदा पीठ शताब्दी सम्मान समारोह में यह सम्मान प्रदान किया गया.
श्रीमद् जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अमृतानंद देवतीर्थ, संस्थापक अध्यक्ष, श्रीमद् जगद्गुरु शारदा सर्वज्ञ पीठम, कश्मीरी की अध्यक्षता एवं प्रो0 बीना बुदकी,अध्यक्ष, हिंदी कश्मीरी संगम, डॉक्टर राजा लंगर, प्रशासक एवं निदेशक, शारदा सर्वज्ञ पीठम, कश्मीरी की गौरवमय उपस्थिति में श्री सागर को सम्मानित किए जाने की खबर मिलते ही बिहार राज्य अंतर्गत जहानाबाद में उनके चाहने वालों के चेहरे खिल उठे. बधाइयों का तांता भी लग गया.
बधाई देने वालों में प्रोफेसर डॉक्टर उमाशंकर सिंह सुमन, साहित्यकार मनोज कुमार कमल, सामाजिक कार्यकर्ता राजकिशोर शर्मा, साहित्य सेवी अशोक प्रियदर्शी, अधिवक्ता, नवीन कुमार, प्रो0 डॉ रविशंकर, स्वतंत्रता सेनानी कपिल देव शर्मा, शिक्षक अमरेंद्र नारायण सिंह, प्रोफेसर कृष्ण मुरारी समेत अनेक गणमान्यजन शामिल हैं.
यहां पर यह उल्लेख करना आवश्यक है कि पुलिस महानिदेशक, डॉक्टर करुणा सागर जहानाबाद अरवल जिले में हर जरूरी मौके पर सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर जन जन में जगह बना चुके हैं. यही कारण है कि उनकी हर उपलब्धि को यहां के लोग जहानाबाद के बढ़ते सम्मान की नजर से देखते हैं. निश्चित तौर पर डॉक्टर करुणा सागर का श्री शारदा शताब्दी सम्मान पाना जहानाबाद के लिए गौरव का विषय है.