राहुल गांधी एवं नीतीश कुमार की मुलाकात पर प्रशांत किशोर की नसीहत

राहुल गांधी एवं नीतीश कुमार की हुई मुलाकात पर प्रशांत किशोर ने दी नसीहत, कहा देश में नेताओं के साथ चाय पीने व प्रेस कॉफ्रेंस करने से विपक्षी एकता नहीं बनती है

राहुल गांधी एवं नीतीश कुमार की मुलाकात पर प्रशांत किशोर की नसीहत
Advice of Prashant Kishor on the meeting between Rahul Gandhi and Nitish Kumar

औरंगाबाद: (बिहार) प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा है कि नेताओं और दलों के साथ बैठकर चाय पीने से तथा प्रेस वार्ता करने से विपक्षी एकता यदि होनी होती, तो आज से 10 साल में यह काम हो गया होता. नेताओं के आपस में मिलने से विपक्षी एकता नहीं हो सकती है. नीतीश कुमार जो कर रहे हैं. इसका कोई मतलब ही नहीं बनता है. नीतीश कुमार जो विपक्षी एकता की बात कर रहे हैं. वो बिहार में पहले सीटों का ही तो फार्मूला जारी कर दें, कि बिहार में जदयू, कांग्रेस, राजद और उनके अन्य जो सहयोगी दल हैं.

वो कितने सीटों पर चुनाव लड़ेंगे? इसके बाद प्रशांत किशोर ने कहा है कि क्या नीतीश कुमार अपनी सीट छोड़कर सी0पी0आई0 (एम0एलल0 ) को देंगे? सी0पी0आई0 (एम0एल0) की जीत का औसत नीतीश कुमार से अधिक रहा है? नीतीश कुमार की पार्टी 110 सीटों पर लड़कर 42 सीट पर जीती हैं. वहीं सी0पी0आई0 (एम0एल0) 17 सीटों पर चुनाव लड़कर 12 एम0एल0ए0 जीती हैं. इस हिसाब से उनको ज्यादा सीट मिलनी चाहिए, तो नीतीश कुमार अपनी सीट छोड़ देंगे. जिसके अपने घर का ही ठिकाना नहीं है. वह आदमी पूरे दुनिया में घूमेगा, तो वो ना घर का होगा और ना ही बाहर का बचेगा.\

-अजय कुमार पाण्डेय