चूड़ी मार्केट में देर रात लगी आग

चूड़ी मार्केट में देर रात लगी आग
Fire broke out in the bangle market late at night

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: ( बिहार) जिला मुख्यालय स्थित चर्चित चुड़ी बाजार गली में मोहम्मद नईमुद्दीन के श्रृंगार दुकान में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से देर रात अचानक आग लग गई. जो सुबह चार बजे तक राख में तब्दील हो गई. रात में ही आए दो दमकल की गाडियां ने सुबह चार बजे तक आग पर काबू पाया. तब तक सारा समान जलकर खाक हो गया. इस संबंध में दुकान के मालिक मोहम्मद नईमुद्दीन ने बताया कि देर रात दुकान में आग लगने की खबर मिलते ही हम दुकान पर पहुंचे. तब तक आग काफी विकराल रूप धारण कर लिया था. जिसमें मेरा लाखों  रूपये का श्रृंगार समान जलकर राख हो गया. यही मेरा जीविकोपार्जन का एक मात्र साधन था. चुड़ी गली में आग लगने के खबर सुनते ही आसपास के दुकानदार भी किसी बड़ी अनहोनी की आशंका से भयभीत होकर आग बुझाने में लगे रहे.  जिनका भय दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाकर समाप्त किया. ज्ञात हो कि शॉर्ट सर्किट  की वजह से ही शहर के अंदर कई बार घटनाएं हो चुकी है.