धोडा डिहरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अपने निगरानी में ही करा रहे हैं नाली गली का कार्य
अजय कुमार पाण्डेय / प्रमोद कुमार सिंह :
औरंगाबाद: (बिहार) मदनपुर प्रखंड अंतर्गत पड़ने वाली घोड़ा डिहरी पंचायत की मुखिया, शोभा देवी के प्रतिनिधि व पति, पवन सिंह अपने निगरानी में ही वार्ड नंबर 12 यानी कि अपने ही आट गांव में वर्तमान नाली का कार्य करवा रहे हैं. इसी मौके पर जब संवाददाता रविवार दिनांक 23 अक्टूबर 2022 को कार्यस्थल पहुंचा, तो निरीक्षण के दौरान पाया कि बन रहे नाली को सर्वप्रथम निचली तह में ढलाई करा दी गई है, और दोनों गली में जो नाली बनाई जा रही है. उसमें सीमेंट ईंट का प्रयोग किया जा रहा है. इसके अलावे आट गांव स्थित पूर्व से जर्जर सामुदायिक भवन को भी मुखिया प्रतिनिधि, पवन सिंह द्वारा पुनः नए तरीके से जीर्णोद्धार कराया जा रहा है. मुखिया प्रतिनिधि की देखरेख में ही सामुदायिक भवन के पास शौचालय का भी निर्माण कार्य राज मिस्त्री व मजदूरों द्वारा कराया जा रहा है.
ध्यातव्य हो कि इसी संबंध में जब मुखिया प्रतिनिधि के मौजूदगी में ही उपस्थित ग्रामीणों से संवाददाता ने सवाल पूछा कि क्या आप लोग वर्तमान मुखिया के कार्य से संतुष्ट हैं? सरकार द्वारा जारी मानक के अनुसार यह सब कार्य कराया जा रहा है? तब गांव के उपस्थित ग्रामीणों ने संवाददाता द्वारा पूछे गए सवालों का बारी बारी से जवाब देते हुए कहा कि पूर्व में जो हम लोगों का मुखिया थे. उस मुखिया से हम लोगों का वर्तमान मुखिया बहुत ही बेहतर है, क्योंकि वर्तमान मुखिया एवं प्रतिनिधि दोनों हमेशा ही गरीबों के प्रति समर्पित भी रहते हैं, और अपने गांव में नाली का कार्य भी ईमानदारी पूर्वक ही करवा रहे हैं.
हम लोगों को पहले से तो यह गली ऐसा था, कि इस गली में पैदल चलने के लिए भी हमेशा गरीब परिवारों को सोचना ही पड़ता था. हमेशा करीब करीब स्थानों पर गली में पानी ही भरा हुआ रहता था. इसलिए अब हम लोगों को कम से कम इनके द्वारा नाली गली का ईमानदारी पूर्वक जब अच्छा कार्य करा दिया जाएगा. तब हम सब गरीब परिवारों को भी बहुत राहत मिल जाएगी. इसके बाद जब संवाददाता ने मुखिया शोभा देवी के प्रतिनिधि व पति, पवन सिंह से सवाल पूछा कि आपका घोड़ा डिहरी पंचायत में कुल वार्डो की संख्या 13 है. लेकिन आपकी पत्नी जब से अपने पंचायत में मुखिया बनी है.
तब से घोड़ा डिहरी पंचायत के एक भी वार्ड सदस्य आपके पक्ष में नहीं है? क्योंकि विगत दिनों रविवार दिनांक 02 अक्टूबर 2022 को भी जब हम आपके कार्यक्रम में राजकीय मध्य विद्यालय कठवर पहुंचे थे. तब उस वक्त भी आपके कार्यक्रम में पंचायत सचिव, रंजन सिंह, तकनीकी सहायक, ईनायक जी एवं ग्रामीण जनता की उपस्थिति में ही आम सभा की गई थी. लेकिन गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित महत्वपूर्ण कार्यक्रम में भी घोड़ा डिहरी पंचायत के एक भी वार्ड सदस्यों ने भाग नहीं लिया था. जो आपका घोड़ा डिहरी पंचायत के लिए काफी सोचनीय विषय भी है? इसलिए आप इस मुद्दे पर क्या कहना चाहेंगे?
तब मुखिया शोभा देवी के प्रतिनिधि, पवन सिंह ने संवाददाता द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि देखिए पूर्व में जो यहां के मुखिया, वार्ड सदस्य बने थे. तब हमारे पंचायत में काफी भ्रष्टाचार का खेल भी हुआ. इसके बाद जब हमारी पत्नी इस बार अपने घोड़ा डिहरी पंचायत की मुखिया बनी. तब से घोड़ा डिहरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि भी मैं ही हूं. लेकिन पूर्व में जो घोड़ा डिहरी पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य द्वारा गरीबों को इंदिरा आवास पास करने / करवाने के नाम पर भी प्रत्येक गरीब लाभार्थीयो से 30 से 40 हजार रुपया तक नाजायज कमीशन का मांग किया जाता था, और गरीब लोगों को हमेशा टहलाया भी जाता था. अब वही सब नाटक हम लोगों ने घोड़ा डिहरी पंचायत में शुरू से ही बंद करा दिया.
यही वजह है कि अब कमीशन खोर लोगों को परेशानी होने लगी. इसीलिए हमारे पंचायत के सभी वार्ड सदस्यो ने मीटिंग कर लिया है, कि मुखिया जी के कोई भी प्रोग्राम में हम लोग को जाना ही नहीं है. जो आपके सामने तथा सभी लोगों के समक्ष ही हम दोनों ने गांधी जयंती के अवसर पर कठवर में 02 अक्टूबर 2022 को आयोजित कार्यक्रम में भी खुलेआम बोला था. जो हमारे पंचायत के समस्त महान जनता भी जानती है, कि ईमानदार मुखिया होने का ही नतीजा है कि पंचायत के सभी कमीशन खोर लोग इनसे खफा हो गए हैं.
इसके बाद मुखिया प्रतिनिधि, पवन सिंह ने अपने गांव में ही उपस्थित सभी ग्रामीणों के समक्ष संवाददाता से बातचीत करते हुए कहा कि कोई भी योजना में जब मैं ही एक रुपया किसी से नाजायज कमीशन के रूप में नहीं लेता हूं. यहां तक कि गरीबों से जो इंदिरा आवास फार्म के नाम पर 10 से 20 रुपया तक लिया जाता था. उसे भी मैं निःशुल्क फार्म देने के लिए खुलेआम एलान कर दिया हूं,कि जिन गरीबों को इंदिरा आवास का फॉर्म चाहिए. मेरे पास उपलब्ध है.
आप लोगों को फोटो कॉपी के नाम पर भी एक रुपया नहीं लगेगा. आप लोग कभी भी आकर हमसे निःशुल्क फार्म ले जाइए. बातचीत के क्रम में ही मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि वर्तमान तो मैं अपने गांव में नाली का कार्य ईमानदारी पूर्वक करवा रहा हूं. लेकिन अपने गांव में नाली के साथ साथ गली का भी कार्य कराऊंगा, ताकि किसी भी गरीबों को कोई परेशानी ना हो. मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि सामुदायिक भवन में भी मैं इसी सोच से जिणोद्वार का काम लगवाया हूं, कि हमारे पंचायत के किसी भी लोगों को जाति, आवासीय या आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कहीं भी बाहर ना जाना पड़े. ऑनलाइन का सभी काम आट गांव स्थित सामुदायिक भवन में ही हो.