कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक ने जिला खनन विकास पदाधिकारी, औरंगाबाद को लिखा पत्र

कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक ने जिला खनन विकास पदाधिकारी, औरंगाबाद को लिखा पत्र
Congress MLA of Kutumba Assembly Constituency

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: ( बिहार) कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक राजेश कुमार ने अपने पत्रांक - 733 दिनांक - 17 अगस्त 2024 को जिला खनन विकास पदाधिकारी, औरंगाबाद को खनन विकास फाउंडेशन की राशि से योजना स्वीकृत करने हेतू पत्र लिखा है. विधायक ने अपने लिखित पत्र में कहा है कि कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र की निम्नांकित योजनाएं कार्यान्वित होना जनहित में अत्यावश्यक है. जिसमें कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत महाराजगंज पंचायत के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महाराजगंज में चहारदीवारी निर्माण, संडा पंचायत अंतर्गत संडा - लेबुरा नहर पथ का 600 फीट पीसीसी निर्माण, अंबा पंचायत अंतर्गत अंबा एवं चिल्ह्की के बीच बतरे नदी पर पुलिया निर्माण, सुही पंचायत अंतर्गत महादलित टोला में पोखर के पास पईन पर पुलिया निर्माण, नबीनगर प्रखंड अंतर्गत सोरी पंचायत में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माली का चहारदीवारी निर्माण, जय हिंद तेंदुआ पंचायत अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र फुलडिहा का चहारदीवारी निर्माण, हरिहर उर्दाना पंचायत अंतर्गत अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र काला पहाड़ तेंदुआ का चहारदीवारी निर्माण, खजुरी पांडु पंचायत अंतर्गत पांडु एवं रजवारा के बीच होल्या नदी पर छोटा पुलिया का निर्माण, रामनगर पंचायत अंतर्गत महुअरी - बिल्हीबार के बीच रामरेखा नदी पर पुलिया निर्माण, देव प्रखंड अंतर्गत बरंडा रामपुर पंचायत अंतर्गत बरंडा रामपुर उच्च विद्यालय के सामने नाला पर पुलिया का निर्माण है. अतः इन्हें सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जिला खनन विकास फाउंडेशन की राशि से स्वीकृति दी जाए.