पुण्यतिथि पर याद किए गए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी
अजय कुमार पाण्डेय:
जहानाबाद: ( बिहार ) जिला मुख्यालय जहानाबाद स्थित उतरी गाँधी मैदान के पास महर्षि विद्या पीठ के प्रांगण में विद्यालय के नन्हें - मुन्ने बच्चो ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उनके तस्वीर पर पुष्प, माला अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान गाकर किया गया। राष्ट्रगान के उपरांत विद्यालय के नन्हें - मुन्ने बच्चो एवं शिक्षकों द्वारा गांधी जी के तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया गया।
पुष्पांजलि अर्पित के उपरांत विद्यालय विद्यालय के निदेशक, साकेत रौशन ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत के स्वाधीनता संग्राम में गांधी जी की भूमिका को कभी भुलाया नहीं जा सकता। महात्मा गांधी सत्य एवं अहिसा के पुजारी थे। गांधी जी के विचारों पर चलकर ही मानव जाति का कल्याण संभव है।
आज देश को गांधी जी के विकास मॉडल को अपनाने की जरूरत है। वहीं इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षकों ने भी अपना विचार प्रकट किया, एवं सभी छात्र - छात्राओं को भी गाँधी जी के जीवन से संबंधित जीवनी को विस्तार से बताया गया। इस मौके पर विद्यालय के निदेशक, साकेत रौशन के अलावे शिक्षिका सोनाली कुमारी, उजाला कुमारी, निषि कुमारी, पूजा कुमारी सहित विद्यालय के सभी छात्र - छात्राएँ भी उपस्थित रहे।