लोक सेवक ( रामविलास ) स्मृति मंच जिलाध्यक्ष ने की अपनी टीम के साथ प्रेस वार्ता

लोक सेवक ( रामविलास ) स्मृति मंच जिलाध्यक्ष ने की अपनी टीम के साथ प्रेस वार्ता
Lok Sevak Smriti Manch District President held a press conference with his team

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: ( बिहार ) लोक सेवक ( रामविलास ) स्मृति मंच के जिलाध्यक्ष, सुधीर शर्मा ने रविवार दिनांक - 28 मई 2023 को मुख्यालय स्थित कार्यालय कक्ष में अपनी टीम के साथ बैठकर एक प्रेस वार्ता की. इस बैठक में जिलाध्यक्ष ने उपस्थित मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार दिनांक - 30 मई 2023 को लोक सेवक ( रामविलास ) स्मृति मंच के बैनर तले पटना स्थित कृष्णापुरी आवास पर हम लोगों को लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद, माननीय चिराग पासवान के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया है.

यह बैठक जहानाबाद के पूर्व सांसद, डॉक्टर अरुण कुमार के निर्देशन में आयोजित किया गया है. इस बैठक में जहानाबाद के पूर्व सांसद, डॉक्टर अरुण कुमार एवं लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद, माननीय चिराग पासवान भी मौजूद रहेंगे. पटना में आयोजित होने वाली बैठक के संबंध में लोक सेवक ( रामविलास ) स्मृति मंच के औरंगाबाद जिलाध्यक्ष, सुधीर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार दिनांक - 30 मई 2023 को बैठक में बिहार के सभी जिला के जिलाध्यक्ष, महासचिव, जिला महासचिव, कार्यकारिणी सदस्य, प्रखंड अध्यक्ष, प्रखंड सचिव, पंचायत अध्यक्ष, पंचायत सचिव एवं संगठन से जुड़े समस्त पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी भाग लेंगे.

ध्यातव्य हो कि औरंगाबाद में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान लोक सेवक ( रामविलास ) स्मृति मंच जिलाध्यक्ष, सुधीर शर्मा, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष, नीतू सिंह, पूर्व जिला पार्षद, अजय पासवान, उपाध्यक्ष, प्रफुल्ल सिंह, जिला प्रवक्ता, सुदर्शन पाल एवं जिला मीडिया प्रभारी, नेयाज अली भी मौजूद रहे. इस मौके पर लोक सेवक ( रामविलास ) स्मृति मंच के जिलाध्यक्ष, सुधीर शर्मा ने बिहार के मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार पर भी प्रहार करते हुए कहा कि बिहार में शराबबंदी बिल्कुल फेल है. कोई ऐसा दिन नहीं है, कि जिले के अंदर शराब नहीं पकड़ी जा रही है. इसके बाद जिलाध्यक्ष, सुधीर शर्मा ने खासकर नगर परिषद क्षेत्र, औरंगाबाद के लगभग सभी 33 वार्डों में एवं जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में भी उत्पन्न पानी की घोर समस्या का मूल कारण औरंगाबाद शहर के बगल में स्थापित श्री सीमेंट प्लांट को ही मानते हुए श्री सीमेंट प्लांट पर भी जमकर हमला बोला है. जिलाध्यक्ष, सुधीर शर्मा ने कहा कि खासकर नगर परिषद क्षेत्र, औरंगाबाद के सभी 33 वार्डों में जो आज इतनी बड़ी पानी की घोर समस्या उत्पन्न हो गई है.

इसका मुख्य वजह है कि औरंगाबाद शहर के बगल में ही श्री सीमेंट का प्लांट स्थापित है. विश्वस्त सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक औरंगाबाद में स्थापित श्री सीमेंट प्लांट के अंदर सारे नियम कानून को ताक पर रखते हुए श्री सीमेंट प्रबंधन द्वारा अपने कैंपस के अंदर ही हजारों फीट तक कई समरसेबल बोरिंग करवा दिया गया है, जबकि जानकारी अनुसार श्री सीमेंट प्लांट को सरकारी एकरारनामा के मुताबिक बृहत सोननद से ही पाइप लाइन के द्वारा अपने प्लांट में पानी लाकर रिजर्व करना था. जो सरकारी एकरारनामा के अनुसार नियमों का पालन नहीं किया गया है. जिसके चलते प्रतिदिन श्री सीमेंट प्लांट के अंदर काफी पानी की खपत हो रही है, और खासकर नगर परिषद क्षेत्र, औरंगाबाद की जनता पानी के लिए हमेशा त्राहिमाम कर रही हैं. यही मुख्य वजह है कि आज औरंगाबाद शहर के लगभग सभी 33 वार्डों में पानी की घोर समस्या उत्पन्न हो गई है. साथ ही नगर परिषद क्षेत्र, औरंगाबाद में पानी का धंधा करने वाले लोगों के द्वारा भी अवैध रूप से काफी संख्या में फिल्टर पानी का प्लांट बैठाया गया है. इस वजह से भी औरंगाबाद शहर में पानी की घोर समस्या उत्पन्न हो गई है. इसलिए औरंगाबाद शहर के बगल में ही स्थापित श्री सीमेंट प्लांट तथा अवैध रूप से पानी का धंधा करने वाले लोगों द्वारा चलाए जा रहे पानी प्लांट को भी अविलंब बंद कराना अति आवश्यक है. तभी औरंगाबाद शहर में पानी की उत्पन्न घोर समस्या से लोगों को निजात मिल पायेगी, अन्यथा संभव नहीं है.

अंत में जिलाध्यक्ष, सुधीर शर्मा ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि यदि यहां की प्रशासन पानी की उत्पन्न घोर समस्या से संबंधित मुद्दे पर मामले को गंभीरता से नहीं लिया, तो आगामी दिनों में लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) एवं लोक सेवक ( रामविलास ) स्मृति मंच इसके लिए जन आंदोलन भी करेगी, और यदि जरूरत पड़ी, तो माननीय पटना उच्च - न्यायालय में जनहित याचिका भी दायर करेंगी. इसके बाद जिलाध्यक्ष, सुधीर शर्मा ने प्रेस वार्ता में कहा कि 30 मई 2023 को हम लोगों के साथ पटना स्थित कृष्णापुरी में जो लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) के राष्ट्रीय महासचिव सह जमुई सांसद, माननीय चिराग पासवान के साथ बैठक होना है. उसमें आगामी लोकसभा चुनाव एवं आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति विस्तार तथा संगठन विस्तार पर चर्चा की जाएगी, और हम लोगों का मुख्य उद्देश्य है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद, माननीय चिराग पासवान को प्रत्येक स्थानों से जीत दिलाकर हर हाल में बिहार का मुख्यमंत्री बनाएं. तभी बिहार का तीव्र गति से तरक्की होगा, और लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) द्वारा जारी किया गया स्लोगन बिहार - फर्स्ट, बिहारी - फर्स्ट का नारा भी बुलंद होगा.