आईआईएम बोधगया में आईपीएम द्रितीय बैच का अभिविन्यास समारोह प्रारम्भ
विश्वनाथ आनंद :
गया (मगध बिहार ) : आईआईएम बोधगया ने दिनांक 02 09 2022 से आईपीएम के द्रितीय बैच का दो दिवसीय अभिविन्यास समारोह प्रारंभ किया. इस कार्यक्रम को ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी (ओटीए) , गया में प्रारंभ किया गया. डॉ. विनीता सहाय, निदेशक, आईआईएम बोधगया, श्री रतुल मजूमदार, वाईस प्रेसिडेंट सेल्स, गोदरेज इंडिया, डॉ. प्रभात रंजन, चेयरपर्सन एडमिशन, आईआईएम बोधगया, प्रो. रवीश कृष्णनकुट्टी, चेयरपर्सन आईपीएम, आईआईएम बोधगया ने दीप जलाकर नए बैच का स्वागत करते हुए अभिविन्यास समारोह प्रारम्भ किया.
आईपीएम की इस पंचवर्षीय कोर्स में इस साल 27 राज्यों और 103 शहरों से कुल 146 बच्चों ने दाखिला लिया, जिसमें से 40 छात्रायें और 106 छात्र हैं. डॉ. विनीता सहाय ने छात्रों को दबाव से मुक्त होकर पढाई के साथ साथ और भी एक्टिविटी में भाग लेने की लिए प्रोत्साहित किया. श्री रतुल मजुमदार ने भारत की वैश्विक क्षमता के बारे में चर्चा की.
लेफ्टिनेंट जनरल, पी एस मिन्हास ने बताया की बेहतर लीडर बनकर उदहारण बने. ब्रिगेडियर जयंत जे राजगुरु, जनरल स्टाफ एंड ट्रेनिंग, ओटीए गया ने कहा की आप दुनिया को धोखा दे सकते हो पर खुद को नहीं इसलिए जो भी करें मन से करें.
श्री केशवेंद्र कुमार, आईएएस स्टेट हेल्थ सोसाइटी, बिहार ने जीवन में एक्टिव लाइफस्टाइल रखने की सलाह दी. डॉ. सरिता, स्टेट प्रोग्राम अफसर, स्टेट हेल्थ सोसाइटी, बिहार ने बताया की कैसे पढाई के साथ स्वास्थ्य भी जरूरी है, बिना स्वस्थ शरीर के किसी भी कार्य को पूरी क्षमता से नहीं किया जा सकता. डॉ. प्रमोद, मेन्टल हेल्थ एक्सपर्ट, केयर इंडिया ने सलाह दी की कैसे अपने गलतियों से सीख कर आप बिहार बना सकते हैं.
श्री मुकेश जैन, ग्लोबल सीटीआईओ केपजैमिनी इंडिया, श्री सुखदीप सिंह विपि बिज़नेस एनालिटिक्स बी एन वाई मेलोन, कालीस्वरन अरुणचलं, सीएफओ आइशर मोटर्स, के आई वरप्रसाद रेड्डी, सीईओ शांता बिओटेक्निक्स ने छात्रों को प्रेरित किया और उन्हें शुभकामनायें दी.
प्रोग्राम के समापन से पहले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा छात्रों में उत्साह बढ़ाया गया, यह कार्यक्रम आईपीएम की सीनियर और जूनियर बैच द्वारा मिलकर किया गया.