छठ मेला का बिहार के मंत्री आलोक कुमार मेहता ने किया विधिवत उद्घाटन

छठ मेला का बिहार के मंत्री आलोक कुमार मेहता ने किया विधिवत उद्घाटन

विश्व में अद्भुत अकेला पश्चिमाभिमुख देव सूर्य मंदिर कार्तिक छठ मेला का बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग मंत्री आलोक कुमार मेहता ने किया विधिवत उद्घाटन

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: (बिहार) औरंगाबाद जिला मुख्यालय से महज़ 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित विश्व में अद्भुत अकेला देव सूर्य मंदिर कार्तिक छठ मेला का द्वीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, माननीय मंत्री, आलोक कुमार मेहता ने शनिवार दिनांक 29 अक्टूबर 2022 को किया.

इस अवसर पर औरंगाबाद जिला पदाधिकारी, सौरभ जोरवाल, पुलिस अधीक्षक, कांतेश कुमार मिश्रा, कांग्रेस के सदर विधायक, आनंद शंकर सिंह, गोह विधानसभा क्षेत्र के एवं पूर्व नवीननगर विधानसभा क्षेत्र के राष्ट्रीय जनता दल विधायक, भीम कुमार यादव, नवीनगर विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान राष्ट्रीय जनता दल विधायक एवं पूर्व लोक जनशक्ति पार्टी विधायक, विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह भी मौजूद रहे.

ध्यातव्य हो कि औरंगाबाद जिला अंतर्गत पड़ने वाली विश्व में अद्भुत अकेला पश्चिमाभिमुख देव मंदिर ऐसा स्थान है. जहां भगवान भास्कर की नगरी देव में चार दिनों तक चलने वाली लोक आस्था का महापर्व कार्तिक छठ मेला या चैत्र छठ मेला के वक्त भी हिंदू ही नहीं बल्कि आस्था पूर्वक मुसलमान भी छठ करते हैं, और बिहार के अलावे झारखंड तथा अन्य राज्यों से भी श्रद्धालु भगवान भास्कर की नगरी देव में छठ व्रत करते हैं.

जहां कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष या चैत्र मास की शुक्ल पक्ष षष्ठी तिथि को अस्ताचलगामी सूर्य को श्रद्धालु अर्घ्य देते हैं, और दूसरे दिन सुबह में यानी की सप्तमी तिथि को उगते हुए सूर्य को भी श्रद्धालु अर्घ्य देते हैं. यही भगवान भास्कर की नगरी देव पहुंचने के लिए श्रद्धालु यदि नेशनल हाईवे 02 की तरफ से आते हैं, तो देव मोड़ से दक्षिण दिशा में मात्र 06 किलोमीटर की दूरी पड़ती है, और जिला मुख्यालय औरंगाबाद से मात्र 18 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है.