औरंगाबाद सांसद ने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री को शव परीक्षण कानून में संशोधन हेतु कराया ध्यानाकृष्ट
अजय कुमार पाण्डेय:
औरंगाबाद: (बिहार) औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद, सुशील कुमार सिंह के मीडिया प्रभारी, मितेंद्र कुमार सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से पत्र भेजकर जानकारी देते हुए बताया है कि औरंगाबाद सांसद पत्र के माध्यम से बिहार के मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार को अंग्रेजों के जमाने से चले आ रहे शव परीक्षा (पोस्टमार्टम) कानून में संसोधन के संबंध में ध्यानाकृष्ट कराते हुए कहा है कि बहुत ही पुराने समय से शव परीक्षा (पोस्ट-मार्टम) कानून चला आ रहा है. जिसमें शाम के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिलाधिकारी का आदेश लेना अनिवार्य है. जो सभी लोगों के लिए संभव नहीं हो पाता है.
बहुत पहले समुचित प्रकाश की व्यवस्था नहीं होती थी, तथा पोस्टमार्टम हेतु कक्ष की कमी थी. लेकिन अब प्रकाश की उत्तम व्यवस्था तथा पोस्टमार्टम कक्ष भी उपलब्ध है. अतः मेरा आग्रह होगा कि जनहित में निरंतर शव परीक्षा (पोस्टमार्टम) करने के लिए पुराने कानून में संशोधन करने हेतु आवश्यक कदम उठाया जाए.