लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का राजगीर में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) द्वारा अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक तीर्थ स्थल राजगीर में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
अजय कुमार पाण्डेय:
राजगीर: ( बिहार ) लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) की ओर से अंतरराष्ट्रीय पर्यटक तीर्थ स्थल राजगीर में आयोजित गुरुवार दिनांक 22 सितंबर 2022 से लेकर शनिवार दिनांक 24 सितंबर 2022 तक पार्टी पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षो एवं प्रखंड अध्यक्षों के लिए चलने वाली तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया.
कार्यक्रम की समाप्ति पश्चात लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) के प्रदेश सचिव व रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोक जनशक्ति पार्टी प्रत्याशी, मनोज कुमार सिंह ने मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि आज हम लोगों का तीन दिन से प्रशिक्षण चल रहा था, जिसका आज विधिवत समापन हुआ.
पूरे प्रदेश के कार्यकर्ता मिले आपस में. एक नई उमंग वह जोश के साथ. यहां से अब प्रस्थान करने वाले हैं. अभी अभी कार्यक्रम की समाप्ति हुआ है, और पूरे जोश और उल्लास के साथ कार्यकर्ता यहां से जा रहे हैं, और एक नई बिहार बनाने के लिए हमारे नेता माननीय, चिराग पासवान ने बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट का जो नारा दिया है. इस नारा को स्वीकार करते हुए सारे लोग बिहार में अपनी आवाज को बुलंद करके जनता के बीच जाएंगे, और आने वाले दिनों में माननीय, चिराग पासवान के नेतृत्व में एक नई बिहार बनाएंगे.
ध्यातव्य हो कि राजगीर में आयोजित होने वाली तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के लिए आवास व्यवस्था देखने हेतु भी लोकजनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) की ओर से भरोसा करते हुए प्रदेश सचिव व रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोक जनशक्ति पार्टी प्रत्याशी, मनोज कुमार सिंह एवं पार्टी के राष्ट्रीय सचिव, अरविंद सिंह को ही जिम्मेवारी भी दी गई थी.