लोजपा (रामविलास) के जिला कार्यालय में नाग पंचमी के दिन ही महिला सेल बैठक का किया गया आयोजन
सभी लोगो के समक्ष ही जिले की दर्जनों महिलाओं ने भी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सदस्यता ग्रहण कर पार्टी का दामन थामा, और संगठन का भी विस्तार किया गया.
औरंगाबाद: (बिहार) लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के जिला कार्यालय में महिला सेल की बैठक नाग पंचमी के पावन अवसर पर ही सोमवार दिनांक - 21 अगस्त 2023 को आयोजित किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महिला सेल प्रदेश अध्यक्ष, श्रीमती शोभा सिन्हा पहली बार जिला कार्यालय औरंगाबाद में भाग भी ली. जहां मेन बॉडी की महिला सेल जिलाध्यक्ष, रंजू वर्मा एवं लोक स्मृति मंच रामविलास महिला सेल जिलाध्यक्ष, नीतू सिंह ने पारंपरिक तरीके से महिला सेल प्रदेश अध्यक्ष, श्रीमती शोभा सिन्हा को माला पहनाकर स्वागत किया.
इस अवसर पर महिला सेल प्रदेश अध्यक्ष, श्रीमती शोभा सिन्हा के साथ लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश महासचिव, मुकेश यादव उर्फ कृष्णा यादव, औरंगाबाद जिलाध्यक्ष, अनूप कुमार ठाकुर, महिला सेल जिलाध्यक्ष, रंजू वर्मा, प्रदेश महासचिव व कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोजपा प्रत्याशी, सरुण पासवान, लोक स्मृति मंच रामविलास जिलाध्यक्ष, सुधीर शर्मा, पूर्व जिला परिषद सदस्य, अजय पासवान, डॉक्टर तारीख साहब, मार्कंडेय त्रिवेदी, लोक स्मृति मंच महिला सेल जिलाध्यक्ष, नीतू सिंह, जिला संगठन मंत्री, रणधीर सिंह सहित दर्जनों लोग शामिल हुए.
इसी अवसर पर उपस्थित सभी लोगो के समक्ष ही जिले की दर्जनों महिलाओं ने भी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सदस्यता ग्रहण कर पार्टी का दामन थामा, और संगठन का भी विस्तार किया गया. जिसमें लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के जिला उपाध्यक्ष, डॉक्टर संतोष कुमार, जिला सचिव, नंदू विश्वकर्मा, महिला सेल मदनपुर प्रखंड अध्यक्ष, बबीता सिंह तथा सदर प्रखंड अध्यक्ष, प्रतिमा सिंह को बनाया गया. इसके अलावे जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी, कविता सिंह को बनाया गया. चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष, डॉक्टर किरण कुमारी सहित दर्जनों कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे.
ज्ञात हो कि पारंपरिक तरीके से स्वागत समारोह कार्यक्रम समाप्ति पश्चात जब इस्मा टाइम्स संवाददाता ने महिला सेल प्रदेश अध्यक्ष, श्रीमती शोभा सिन्हा से सवाल पूछा कि आज नाग पंचमी के पावन अवसर पर ही आप पटना से चलकर पहली बार जिला कार्यालय औरंगाबाद में पहुंची है. इसलिए आज इस बैठक का मुख्य उद्देश्य क्या है?
तब संवाददाता द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए महिला सेल प्रदेश अध्यक्ष, श्रीमती शोभा सिन्हा ने कहा कि मुझे आज यहां पे आने के लिए कि हमारे औरंगाबाद जिला के जिलाध्यक्ष हैं. हमारी बहन रंजू वर्मा ने महिलाओं की संगठन विस्तार के लिए यहां पे बैठक रखी थी. जिसमें मुझे आमंत्रित की है, और आधी आबादी महिलाओं की है.
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद, माननीय चिराग पासवान को सहयोग करने के लिए. पूरे बिहार की महिला के कार्य में लग चुकी हूं. जैसे आज शुरुआत हो चुकी है अभी औरंगाबाद जिला में. आज मैं यहां पे आई हूं, और हमारी देखिए ये महिलाएं अपना - अपना दायित्व लेने के लिए लोग यहां पे उत्साहित हैं, कि मुझे भी दायित्व दिया जाए. मैं भी आदरणीय चिराग पासवान को सहयोग करूंगी. उनके हाथों को मजबूत करूंगी. इसलिए आज यहां पे हम लोग सब एक जगह हुए हैं. आज औरंगाबाद कार्यालय में भी मुझे आने का मौका मिला. आज सारे लोग जितने भी हमारे उपस्थित हैं. मैं सभी को स्वागत करती हूं, और अभिनंदन करती हूं, और एक उत्साह औरंगाबाद जिला में देखने के लिए मिल रहा है. हमारी खासकर महिलाएं. ये महिलाएं जिस तरह से उत्साहित है. थोड़ा मुझे लेट आने में हुआ. लेकिन बार-बार मोबाइल फोन पर संपर्क कर पूछ रही थी, कि दीदी आप कहां पहुंची है, तो यहां पे महिलाओं को देखकर मैं बहुत खुश हूं, और एक सीख मिल रहा है हर महिलाओं को, की किस तरह से काम किया जाता है, तो गांव गांव तक जाकर हमारी महिलाएं काम कर रही हैं. बुथ कमिटी बनाने का काम कर रही है, तो आने वाला समय में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद, माननीय चिराग पासवान जी. जो हम लोग सोच बनाकर कमेटी का गठन और संगठन का विस्तार कर रहे हैं, तो आने वाला भविष्य हमारे आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष, माननीय चिराग पासवान 2025 में मुख्यमंत्री पद पर विराजमान रहेंगे. तभी हम बहनें यहां पर सुरक्षित रहेंगे. तभी हमारे भाई भी सुरक्षित रहेंगे.
तब इस्मा टाइम संवाददाता ने महिला प्रदेश अध्यक्ष, श्रीमती शोभा सिन्हा से सवाल पूछा कि बिहार में अपराध के बारे में आपकी क्या राय है? तो पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि बिहार में आए दिन आप देख ही रहे हैं. हमारे मीडिया भाई आप लोग हैं. आप लोगों से भी छुपी हुई नहीं है. आए दिन प्रतिदिन घटना दुर्घटना बढ़ती जा रही है. चाहे वो किसी भी कामयाबी तक आगे बढ़ रहे हो. पुरुष हो या महिला हो. घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है, और आज के जो मुख्यमंत्री हैं. कहीं भी किसका मतलब एक होता है कि चिंतन और मंथन करने का जो विचार होता है? वो कहीं पर भी कर नहीं रहे हैं? इस तरह की घटनाएं चाहे जहां पर भी हो रही है? चाहे वो शराब बंदी से मर रहे हो? या बेटियों को प्रताड़ित करके मार के फेंक दिया जा रहा है? या हमारे युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है? वहां पे दुख दर्द भी हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष, माननीय चिराग पासवान जाते हैं, और उनका दुःख दर्द गंभीरता पूर्वक सुनकर के उनका समस्या को निदान करने का काम रहे हैं, तो आने वाला भविष्य मे हमारे आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष, चिराग पासवान के लोग चहेते इतने अधिक बढ़ते जा रहे हैं. फॉलोवर्स इतने अधिक बढ़ते जा रहे हैं, कि आप हमारे मीडिया भाई हैं. आपको मैं खुद क्या बताऊं. आप खुद जान रहे हैं, और आने वाले दिनों में हमारे सारे लोग किसी भी समाज के हो, किसी भी वर्ग के हों. सारे लोग उनके आने का समय का इंतजार कर रहे हैं, कि 2025 में आएंगे,और हम लोग पूरा बिहार वासियों का जो समस्या है. समस्या से निदान करेंगे.
तब संवाददाता ने महिला प्रदेश अध्यक्ष, श्रीमती शोभा सिन्हा से सवाल पूछा कि आज से चार दिन पूर्व ही बिहार के माननीय मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार जब दिल्ली से पटना वापस लौटे थे. तब मौके पर उपस्थित मीडिया कर्मियों द्वारा बिहार में हो रही अपराध के बारे में जब मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार से सवाल पूछा गया था? तब उन्होंने मीडिया कर्मियों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा था, कि बिहार में अपराध कहां हो रहा है जी? अभी तो आप लोग भी केंद्र सरकार से बंधे हुए हैं? लेकिन 2024 लोकसभा चुनाव के बाद आप लोग भी स्वतंत्र हो जाइएगा, और खुलकर न्यूज़ लिखिएगा, और प्रसारित भी कीजिएगा? किस लिए आप इस मुद्दे पर क्या कहना चाहेंगी?
तब संवाददाता द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि बिहार में अपराध नहीं हो रहा है. उनका खुद ही प्रशासन जो एस0 एस0 पी0 है पटना के? आप लोग देख लीजिए उठा करके? आप लोग रोज - रोज न्यूज़ भार वाला बनाते हैं? कि कितना अपराध हो रहा है? तो प्रशासन उनका ही डाटा दे रहा है? कि हमारे बिहार में इतना अपराध हो रहे हैं? कितना घटनाएं हो रही है? इतना हत्याएं हो रही है? तो अब उनको कुछ दिख ही नहीं रहा है? सिर्फ कुर्सी के अलावे? तो उसमें मेरी क्या कसूर है? या हम सबों की क्या कसूर है? इसलिए आने वाला समय में हमारी महिलाएं कमर कर चुकी हैं, और गांव-गांव तक हमारी बहने पहुंच चुकी हैं. इसलिए आने वाला समय हमारे आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष, माननीय चिराग पासवान का होंगा. आप लोगों के सहयोग से.
-अजय कुमार पाण्डेय