औरंगाबाद मिनी गन फैक्ट्री का हुआ उद्घभेदन | भारी मात्रा में अवैध हथियार हुआ जब्त
अजय कुमार पाण्डेय :
औरंगाबाद: ( बिहार ) पौथु थाना क्षेत्र अंतर्गत बेरी गांव निवासी, श्याम सुंदर विश्वकर्मा, पिता खदेड़न विश्वकर्मा के घर पर मंगलवार दिनांक 09 अगस्त 2022 को औरंगाबाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी करते हुए भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है. जहां पर भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाकर हथियारों की बिक्री भी की जाती है, तथा अपने ही घर पर अवैध रूप से मिनी गन फैक्ट्री भी चलाया जा रहा था.
पुलिस को जब इसकी गुप्त सूचना मिली, तो सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, गौतम शरण ओमी के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल द्वारा कृत कार्रवाई करते हुए पौथु थाना क्षेत्र अंतर्गत बेरी गांव में श्यामसुंदर विश्वकर्मा के घर पर छापामारी के दौरान भारी मात्रा में अर्दनिर्मित हथियार एवं हथियार बनाने का पार्ट पुर्जा भी बरामद किया गया. जिसमें 03 पीस राइफल, लोहे का अदर्निर्मित देसी कट्टा 05 पीस, लोहे का अर्दनिर्मित देसी कट्टा का बट 06 पीस, लोहे का अर्दनिर्मित देसी कट्टा का बैरल 25 पीस, लोहे का अदनिर्मित बड़ा बैरल 12 पीस, लोहे का अर्दनिर्मित छोटा बैरल 09 पीस, गोली 06 पीस ( 05 पीस पर के0एफ0 12 एवं 01 पीस पर एफ0 एन0 12 अंकित ) अर्दनिर्मित देसी बंदूक 01 पीस, देसी दो नाली बट 01 पीस, अर्दनिर्मित स्टील मैगजीन 04 पीस, अर्दनिर्मित लोहे का बंदूक 01 पीस, लकड़ी का पुराना टूटा हुआ बट 03 पीस, चाकू 02 पीस, स्प्रिंग 46 पीस, फुल थ्रू 01 पीस, छेनी 10 पीस, आरी 03 पीस, छोटा मोबाइल 02 बरामद किया गया.
साथ ही शस्त्र बनाने का उपकरण तथा काफी मात्रा में शस्त्र का अर्दनिर्मित पार्ट भी बरामद किया गया. इस छापामारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक सह थानाध्यक्ष पौथु, धनंजय कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक थानाध्यक्ष ओबरा, पंकज सैनी, पुलिस अवर निरीक्षक सह थानाध्यक्ष फेसर, रामविलास यादव, पुलिस अवर निरीक्षक, सुशील कुमार शर्मा, जिला आसूचना इकाई औरंगाबाद, पुलिस अवर निरीक्षक कमलेश राम, जिला आसूचना इकाई औरंगाबाद, पौथू थाना हवलदार, अशर्फी राम, सिपाही 312 रामधीर कुमार, सिपाही 389 मिंटू कुमार एवं सिपाही 701 मनीष कुमार को शामिल किया गया था.
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद, कांतेश कुमार मिश्रा ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर के भी जानकारी दिया है, तथा विभागीय प्रेस विज्ञप्ति भी जारी किया है.