डॉ आशुतोष बने सदर अस्पताल के उपाधीक्षक
केशव कुमार सिंह :
औरंगाबाद।रं (बिहार) 1 अगस्त 2022 :- जिले के मॉडल अस्पताल के रूप में विकसित सदर अस्पताल में नए उपाधीक्षक के रूप में डॉ आशुतोष कुमार ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया।इस दौरान उन्होंने सदर अस्पताल में कार्यरत सभी डॉक्टर व कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने सभी डॉक्टर व कर्मचारियों को हिदायत देते हुए कहा कि सही तरीके डियूटी करें ताकि गरीब परिवार से आने वाले मरीजों का इलाज कम खर्च हो सकें।नए उपाधीक्षक ने कहा कि मेरा हर सम्भव प्रयास होगा कि सभी प्रकार का इलाज सदर अस्पताल में हो सकें।किसी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी।यहां पर सभी प्रकार के ऑपरेशन व इलाज किया जायेगा।सही समय पर मेडिकल रिपोर्ट दिया जायेगा।साथ ही साथ साफ सफाई व लाइट की समुचित व्यवस्था रहेगी।ज्ञात हो कि सदर अस्पताल के रहे पूर्व उपाधीक्षक डॉ विकास कुमार के सेवानिवृत्त होने के बाद डॉ आशुतोष कुमार को नया उपाधीक्षक बनाया गया हैं।