Himalaya Drugs डायरेक्टर ने हज तरबियत (Training) प्रोग्राम आयोजित किया
Dr Syed Farooq and Haj trainer Anwar Khurshid gave special information to Hajis

डॉ सैयद फारूक और हज ट्रेनर अनवर खुर्शीद ने हाजियों को दी बहुत ख़ास जानकारी
डॉ. सैयद फारूक साहब, डायरेक्टर हिमालय ड्रग्स ने आज 19/5/2023 को अपने निवास ओखला हेड, जामिया नगर, नई दिल्ली में हज 2023 (1444,hjiri) का हज तरबियत (Training) प्रोग्राम आयोजित किया.
डॉ सैयद फारूक साहब ने इस साल हज पर जाने वाले हाजियों का अपने निवास पर इस्तकबाल किया. हज के अर्कान हाजियों को बताए. यह भी बताया कि मदीना मुनव्वरा, खाने-इ-काबा, अराफात और दूसरे जगहों पर क्या करें और क्या न करें. खूब दुआयें पढ़े, दुआयें करें. हाजियों को एहराम बांधना भी बताया. अपनी औरतों की मानने ही आपका फ़ायदा रहेगा.
इस मोके पर साउथ ईस्ट दिल्ली के हज ट्रेनर अनवर खुर्शीद ने हाजियों को हज के सफर से लेकर आखिर तक हाजी के अर्कान या लॉजिस्टिक्स बताए.
आखिर में अनवर खुर्शीद साहेब ने डॉ सैयद फारूक साहेब का इस कार्यक्रम को आयोजित करने शुकरिया अदा किया.
इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को लाइट फ़ूड के अलावा, छोटा हज गिफ्ट पैक दिया गया जिसमें दुआओं की पॉकेट बुक, 7 दानों की तस्बीह, जानवाज शामिल था. अंत में बाद मग़रिब नमाज़ के हाजियों को हज की मुबारकबाद के साथ बिदाई दी गयी.
-मोईन अहमद खान, ismatimes