बिहार सरकार द्वारा मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना अंतर्गत पायलट प्रोजेक्ट के तहत महादलित यूवतियो को दिया जा रहा है मोटर वाहन ड्राइविंग का प्रशिक्षण

बिहार सरकार द्वारा मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना अंतर्गत पायलट प्रोजेक्ट के तहत महादलित यूवतियो को दिया जा रहा है मोटर वाहन ड्राइविंग का प्रशिक्षण

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: ( बिहार ) महिला एवं बाल विकास निगम, समाज कल्याण विभाग, बिहार - सरकार द्वारा मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना अंतर्गत पायलट प्रोजेक्ट के तहत महादलित युवतियों को मोटर वाहन ड्राइविंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उक्त प्रशिक्षण हेतु 20 महादलित युवतियों का पहला बैच 15 अगस्त को इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग एंड ट्रेफिक रिसर्च (आई0डी0टी0आर0 ) औरंगाबाद में प्रशिक्षण को पहुंची। महादलित युवतियों के साथ उनको सहयोग पूर्वक औरंगाबाद तक पहुंचाने पद्म श्री सुधा वर्गीज भी साथ आई।

मोटर वाहन प्रशिक्षण प्राप्त करने आई महादलित युवतियों एवं पद्म श्री सुधा वर्गीज का हार्दिक स्वागत जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, (आई0सी0डी0एस0 ) श्रीमती श्वेता कुमारी, जिला परियोजना प्रबंधक, महिला एवं बाल विकास निगम राजीव रंजन, डी0एच0ई0डब्ल्यू के मिशन समन्वयक, मिथिलेश कुमार, एन0एन0एम0 के जयप्रकाश, आई0डी0टी0आर0 पदाधिकारी, अभय कुमार एवं विपिन कुमार ने पुष्प गुच्छ, पौधा देकर समारोह पूर्वक किया!उन्होंने बताया कि ये सभी युवतियां मोटर वाहन का प्रशिक्षण लेकर अपना खुद का रोजगार अथवा वाहन चालक की नौकरियां प्राप्त कर सकेंगी।

अब महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं रहेगी। 16 अगस्त से ये सभी युवतियां मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण लेना शुरु करेंगी! जो 21 दिनों तक चलेगी। 21 दिनों के बाद ये सभी एक सफल वाहन चालक बनकर निकलेंगी।