बिहार विधान परिषद द्विवार्षिक निर्वाचन 2023 के मद्देनजर 02 - गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना कार्य कराने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
In view of Bihar Legislative Council Biennial Election 2023, 02 - Training program completed for counting of votes in Gaya Teacher's Constituency
अजय कुमार पाण्डेय:
औरंगाबाद: ( बिहार ) बिहार विधान परिषद द्विवार्षिक निर्वाचन -2023 के मद्देनजर 02- गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना हेतु सोमवार दिनांक - 03 अप्रैल 2023 को पूर्वाहन 11:00 बजे से मतगणना कार्य कराने हेतु समाहरणालय स्थित सभागार में जिला पदाधिकारी की उपस्थिति में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी, मोहम्मद गजाली द्वारा मतगणना कार्य त्रुटि विहीन हो. इसके लिए सभी सहयोगी पदाधिकारियों को एकल संक्रमणीय मत पद्धति के माध्यम से मतगणना करने के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी गई.
तत्पश्चात मतगणना कार्य का मॉक काउंटिंग की मदद से व्यवहारिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया. ध्यातव्य हो कि मतगणना कार्य गया कॉलेज, गया में बुधवार दिनांक - 05 अप्रैल 2023 को संपन्न कराया जाएगा. मतगणना कक्ष में कुल - 14 काउंटिंग टेबल तैयार किए जाएंगे. जिस पर मतगणना पर्यवेक्षक एवं मतगणना सहायक की प्रतिनियुक्ति निर्वाची पदाधिकारी द्वारा की गई है. सभी मतगणना पदाधिकारियों को बुधवार दिनांक - 05 अप्रैल 2023 को पूर्वाहन 5:00 बजे तक अनिवार्य रूप से मतगणना स्थल में योगदान करने का निर्देश दिया गया है.
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी, अभ्येंद्र मोहन सिंह, उप विकास आयुक्त जहानाबाद, परितोष कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, मंजू प्रसाद, डी0सी0एल0आर0 सच्चिदानंद सुमन, डी0सी0एल0आर0 संजय कुमार, सदर पी0जी0आर0ओ0 धर्मेंद्र कुमार, ए0एस0डी0एम0 प्रियव्रत रंजन, वरीय उप समाहर्ता अमित कुमार सिंह, वरीय उप समाहर्ता, कृष्णा कुमार, वरीय उप समाहर्ता, मनीष कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी, मोहम्मद गजाली, डी0एम0डब्ल्यू0ओ0 नीलम मिश्रा, जहानाबाद से आए हुए पदाधिकारी गण, मुख्य मास्टर प्रशिक्षक राजकुमार गुप्ता एवं अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे.