प्रवीण श्रीवास्तव ने किया मैडम जसपिंदर नरुला को सम्मानित

माननीय जसपिंदर नरूला जी का झुकाव बचपन से ही सुफी संगीत,भक्ति गीत और भजन की और था. 90 के दशक में उन्होंने बॉलीवुड जगत में अपने कदम रखे और फिर कभी पीछे मुड़ नही देखा. उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत हिंदी फिल्म "जुदाई" से की जिसमे मुख्य अभिनय में  अनिल कपूर, श्री देवी और उर्मिला मातोंडकर थे.

प्रवीण श्रीवास्तव ने किया मैडम जसपिंदर नरुला को सम्मानित
Praveen Srivastava honored Madam Jaspinder Narula

प्रवीण श्रीवास्तव ने किया विश्वविख्यात गायिका को सम्मानित

लुधियाना से प्रवीण श्रीवास्तव ने अपने जन्मदिन के अवसर पर मुंबई भ्रमण के दौरान विश्वविख्यात गायिका श्रीमती जसपिंदर नरूला जी से मुलाकात की और उन्हें स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया. इस मौके पर प्रवीण श्रीवास्तव ने अपना जन्मदिन श्रीमती नरूला और श्रीमान प्रमोद कौल जी के साथ मनाया. मीडिया से बात करते हुए प्रवीण श्रीवास्तव ने बताया कि बचपन से ही उनको गायकी का शौक है और वो नरूला मैडम के गाने सुनते आ रहे है.

माननीय जसपिंदर नरूला जी का झुकाव बचपन से ही सुफी संगीत,भक्ति गीत और भजन की और था. 90 के दशक में उन्होंने बॉलीवुड जगत में अपने कदम रखे और फिर कभी पीछे मुड़ नही देखा. उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत हिंदी फिल्म "जुदाई" से की जिसमे मुख्य अभिनय में  अनिल कपूर, श्री देवी और उर्मिला मातोंडकर थे. सन 1999 में फिल्म "प्यार तो होना ही था" के लिए बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवार्ड भी मिला. अपने 25 साल के करियर मै मैडम जसपिंदर नरूला ने श्रोताओं को सैकड़ों हिट गीतों के रूप मैं तोहफ़े दिए है. इस वर्ष MH ONE चैनल पर आयोजित म्यूजिकल कंपटीशन "आवाज पंजाब दी" में मुख्य जज कि भुमिका में थी.

प्रवीण श्रीवास्तव ने बताया की वो बहुत ही खुशनसीब है की उनको आज अपने आइडल से मिलने का मौका मिला और आदरणीय नरूला मैडम के गीत आज भी करोड़ों लोगों की धड़कन है.  इस मौके पर श्रीमान प्रमोद कौल, प्रवीण श्रीवस्तव,रामकिशुन भगत दिल्ली , सचिन शर्मा और अन्य मौजुद रहे.