स्वच्छता अभियान के मामले भी जिलाधिकारी ने किया प्रेस कांफ्रेंस

स्वच्छता अभियान के मामले भी जिलाधिकारी ने किया प्रेस कांफ्रेंस
The District Magistrate also held a press conference regarding the cleanliness drive

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: (बिहार) बुधवार को स्वच्छता अभियान के मामले में भी जिला पदाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री ने अपने समाहरणालय स्थित सभागार में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित किया. जिसमें कई पदाधिकारी भी रहे मौजूद. इसी आयोजित कार्यक्रम में संवाददाता ने जिला पदाधिकारी से उठाया सवाल कि जिला मुख्यालय स्थित अदरी नदी पुल के समीप मेन रोड के बगल में ही नगर - परिषद, औरंगाबाद द्वारा कूड़ा - कचरा को वाहन से उठवाकर फेंक दिया जाता है. इसी स्थान पर मीट - मछली का भी धंधा किया जाता है. जिसके चलते काफी बदबू भी आती है. इसी वजह से इस मेन पुरानी जी.टी. रोड से कोई व्यक्ति जाना भी नहीं चाहता है.

इसके अलावे इसी अदरी नदी में महापर्व छठ भी होता है. लेकिन इसी अदरी नदी में मीट - मछली का धंधा करने वाले लोगों द्वारा गंदा मीट - मछली भी डाल दिया जाता है. जबकि नगर - परिषद में भी कई बार लोगों ने शिकायत कर चुका  है. परंतु कोई कारवाई नहीं किया गया. इसलिए आप इस मुद्दे पर क्या कहना चाहेंगे. तब माननीय जिला पदाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री ने संवाददाता द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हां यह बात सही है. इसे मैने भी देखा है.

इसके बाद हॉल में उपस्थित पदाधिकारी से कहा कि नगर परिषद वाले को बुलाओ. परंतु उस वक्त नगर - परिषद का कोई भी नहीं आया था. ज्ञात हो कि इस मामले में उपस्थित कई संवाददाताओं ने भी पूछे गए सवालों का समर्थन किया था. कि बात सत्य है.