एनपीएस/ यूपीएस के खिलाफ सरकारी कर्मियों ने निकाला आक्रोश कैंडल मार्च: चंदन कुमार.
सरकारी कर्मियों ने कहा कि सरकार हमारी पुरानी पेंशन लागू करें.
विश्वनाथ आनंद :
औरंगाबाद (बिहार) : बिहार के औरंगाबाद में सरकारी कर्मियों ने ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करने एवं एनपीएस/ यूपीएस को बैक करने की मांग को लेकर राजेंद्र चिल्ड्रन पार्क से आक्रोश कैंडल मार्च निकाला. कैंडल आक्रोश मार्च का नेतृत्व करते हुए सरकारी कर्मियों ने संयुक्त रूप से कहा कि जब तक हमारी पुरानी पेंशन सरकार नहीं मानती है ,तब तक मेरा आंदोलन जारी रहेगा.
उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार से सरकारी कर्मी एवं संगठन लगातार अपनी मांगों को लेकर आवाज उठाते रही है तथा ज्ञापन दे रही है. उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष के संयुक्त दिशा- निर्देश के आलोक में औरंगाबाद में आक्रोश कैंडल मार्च शांतिपूर्वक निकाला. एन एम ओ पी एस औरंगाबाद इकाई के कार्यकारी चंदन कुमार ने मीडिया से खास बातचीत के दौरान कहा कि हम सभी सरकारी कर्मियों की एक ही मांग है ओल्ड पेंशन स्कीम सरकार लागू करें. एनपीएस /यूपीएस वापस ले.
उन्होंने कहा कि सांसद ,विधायक मंत्री सभी पेंशन ले रहे हैं. वही सरकारी कर्मियों को ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने में आनाकानी कर रहे हैं. जबकि वास्तव में सरकारी कर्मी जनता की सेवक होता है. उन्होंने आगे कहा कि पुरानी पेंशन योजना सरकारी कर्मियों के लिए बुढ़ापा का सहारा है.उन्होंने कहा कि सरकार भी भली-भांति जानती है ,इसके बावजूद भी उनके कानों तक जू नहीं रेग रही है. इसी तरह दर्जनों नेताओं ने संयुक्त रूप से कहा कि कई राज्यों में पुरानी पेंशन लागू कर दी गई है. सरकार को उसी तर्ज पर सरकारी कर्मियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम लागू कर देनी चाहिए.
उन्होंने मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कर्मियों ने कहा कि संसद से लेकर विधानसभा तक ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने को लेकर आवाज गूंजते रहेगी ,जब तक की मेरी मांगों को सरकार नहीं मानती है. कर्मियों ने आक्रोश कैंडल मार्च के दौरान सरकार के विरुद्ध नारे लगाते हुए कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करो. एनपीएस यूपीएस गो बैक. जो हमसे टकराएगा चूर-चूर हो जाएगा. जैसे कई नारे बुलंद करते हुए अपनी मांगों को रखते हुए नजर आए.
कैंडल मार्च के दौरान राजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट के जिला अध्यक्ष राम ईश्वर सिंह, विजय कुमार, चंदन कुमार ,पंकज कुमार ,सिराजुद्दीन अंसारी सहित सैकड़ो की संख्या में कर्मचारियों ने हाथ में कैंडल , बैनर लेकर अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद करते रहे. सभी कर्मियों की मांग एक ही है, पुरानी पेंशन लागू करो. सभी सरकारी कर्मियों ने चिल्ड्रन पार्क से होते हुए रमेश चौक पहुंचा. रमेश चौक से होते हुए राजेंद्र चिल्ड्रन पार्क पहुंचकर कार्यक्रम संपन्न किया गया. इस दौरान काफी संख्या में कर्मी मौजूद थे.