भारतीय जनता पार्टी का विस्तृत जिला कार्य समिति बैठक हुआ संपन्न
अजय कुमार पाण्डेय:
औरंगाबाद: (बिहार) भारतीय जनता पार्टी की विस्तृत जिला कार्य समिति बैठक शहर के एक निजी रिसॉर्ट के सुशील मोदी सभागार में संपन्न हुआ.इस बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष, मुकेश शर्मा एवं मंच संचालन जिला उपाध्यक्ष, दीनानाथ विश्वकर्मा ने किया. इस बैठक की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर एवं बंदे मातरम की प्रस्तुति देते हुए आए हुए अतिथियों का कार्यकर्ताओं द्वारा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया.
इस बैठक में मुख्य रूप से बिहार - सरकार के मंत्री, संतोष सिंह, औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के भाजपा नेता सह पूर्व सांसद, सुशील कुमार सिंह, विधान - पार्षद, जीवन कुमार, प्रदेश महामंत्री, राजेश वर्मा उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम में उपस्थित बिहार - सरकार के मंत्री, संतोष कुमार सिंह ने कहा कि मैं भाजपा पार्टी में सन 1987 से जुड़ा हूं, और पार्टी हित में कार्य करता हूं. प्रधानमंत्री, नरेन्द्र मोदी ने भारत को 2047 तक विकसित बनाने हेतु लक्ष्य को आत्मसात करते हुए इसकी दिशा दिखाई है.हम सभी भाजपा कार्यकर्ताओं में वह शक्ति है. जो आने वाले दिनों में भारत को विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करेंगे. दुनिया में भारत की गूंज सुनाई दे रही है.
वहीं इस कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा के पूर्व सांसद, सुशील कुमार सिंह ने भी कहा कि मैं 2024 लोकसभा के चुनाव में मतदाताओं के द्वारा दिया गया जनादेश को स्वीकार करता हूं, और सम्मान करता हूं. भाजपा के कार्यकर्ता कभी बैठते नही है. हमेशा पार्टी हित में कार्य करते है.मुझे यहां की जनता ने फर्श से अर्श तक पहुंचाया है. मैं भाजपा का समर्पित कार्यकर्ता हूं. मुझे देव तुल्य मतदाताओं ने अपना मत रूपी आशीर्वाद देकर चार बार सांसद और एक बार विधायक बनाया है. मैं हमेशा जनसेवक के रूप में आप सभी के बीच हमेशा की तरह रहकर कार्य करुंगा.
विगत चुनाव का परिणाम हमारे दल एवं हमारे नेता प्रधानमंत्री, नरेन्द्र मोदी के प्रति जनता का अनुराग दर्शाती है. इंडी गठबंधन के अथक अनर्गल प्रलापों, संविधान बचाने की झूठी कसमें सहित सभी प्रलोभनों को नकारते हुए हर समाज के वर्ग के लोगों ने नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली एन.डी.ए. सरकार को चुना है. इस कार्यक्रम में मौजूद प्रदेश महामंत्री, राजेश वर्मा ने भी कहा कि सभी कार्यकर्त्ता होने वाले विधानसभा चुनाव में एकजुटता के साथ सभी सीटों पर एन.डी.ए. उम्मीदवार को जीत दिलाने के लिए कार्य करेंगे. बिहार को विकास की ओर अग्रसर करना है, और बूथ स्तर तक कार्य करते हुए सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुँचाना है.
ध्यातव्य हो कि इस बैठक में पूर्व विधान पार्षद, राजन सिंह, राजनीतिक प्रतिक्रिया प्रकोष्ठ के संयोजक, राजीव कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष, धीरेन्द्र शर्मा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य, गोपाल शरण सिंह, अनिल सिंह, अशोक सिंह, जिला प्रभारी, मनोज कुशवाहा, नगर परिषद् क्षेत्र औरंगाबाद के मुख्य पार्षद, उदय गुप्ता, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष, संजय मेहता, अवध प्रसाद किशोर सिंह, इन्द्र देव यादव, जिला महामंत्री, मुकेश सिंह, संजय गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष, सतीश सिंह, सिद्धनाथ मिश्रा, सारिका शेखर, वैभव विशाल टैगोर, जुलेखा खातून, दीपक उपाध्याय, देव के पूर्व उप प्रमुख सह पूर्व जिला महामंत्री, मनीष पाठक, जिला मंत्री एवं नगर परिषद् क्षेत्र औरंगाबाद के क्षेत्र संख्या - 08 के पूर्व वार्ड पार्षद, धर्मेंद्र शर्मा, बिजेंद्र चंद्रवंशी, जिला कोषाध्यक्ष, आलोक सिंह, जिला मीडिया प्रभारी, मितेंद्र कुमार सिंह किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष, विनय सिंह, जिला प्रवक्ता, अश्विनी तिवारी, नगर अध्यक्ष, कौशल सिंह, बेरी पंचायत मुखिया रीता देवी के प्रतिनिधि एवं पूर्व जिला परिषद् सदस्य, प्रफुल्ल कुमार सिंह, सुनील शर्मा, दीपक सिंह, जिला परिषद सदस्य, प्रदीप चौरसिया, धनंजय सिंह, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष, अभिषेक सिंह वसु, गुड़िया सिंह, मंडल अध्यक्ष, भरत सिंह, उदय सिंह, अरुण सिंह, सुबोध सिंह, जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, जिला कार्य समिति सदस्य, मंच मोर्चा एवं प्रकोष्ठ संयोजक सहित भाजपा के सभी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे.