बांग्लादेश के हालात पर विपक्षी दलों का रुख

बांग्लादेश के हालात पर विपक्षी दलों का रुख
Opposition parties' stance on the situation in Bangladesh

बांग्लादेश में पिछले 24 घंटों में काफी कुछ बदल गया है. शेख हसीना अब प्रधानमंत्री नहीं रहीं और देश छोड़कर भारत आ गई हैं. सेना ने वहां अंतरिम सरकार बनाने की बात कही है. भारत का इसपर काफी असर पड़ रहा है. दिल्ली में काफी हलचल है. विदेश मंत्री ने पीएम मोदी को ताजा हालात को लेकर जानकारी दी है. संसद परिसर में एक सर्वदलीय बैठक भी हुई है. सरकार से लेकर विपक्ष तक कई नेताओं ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. जानिए किसने क्या कहा?

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लिया और विदेश मंत्री एस जयशंकर से की बात

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लिया और विदेश मंत्री एस जयशंकर से बात भी की है. वहीं कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने संसद में कहा कि उम्मीद है कि सरकार संसद में बांग्लादेश की स्थिति पर बयान देगी. गौरव गोगोई ने कहा कि बांग्लादेश में रहने वाले सभी भारतीयों को सुरक्षा का ख्याल रहना चाहिए.

बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति पर शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “बांग्लादेश में जो कुछ भी हो रहा है, उसका असर भारत पर भी पड़ेगा. बांग्लादेश हमारा सीमावर्ती देश है. अगर बांग्लादेश में अराजकता होती है तो यह भारत के लिए अच्छा नहीं होगा. वहां मौजूद भारतीयों को कैसे वापस लाया जा सकता है और सीमाओं को कैसे सुरक्षित किया जा सकता है. इसपर ध्यान दिया जाना चाहिए.”